कांग्रेस विधायक रमेक कुमार ने तो महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की ही लेकिन इससे ज्यादा हैरानी वाली बात और देखने को मिली। कांग्रेस विधायक की इस टिप्पणी पर विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी आपत्ति जताने के बजाय इस पर ठहाके लगाकर हंसने लगे।
यह भी पढ़ेँः Lakhimpur Kheri Case : राहुल गांधी ने लोकसभा में की गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग, बोले- क्रिमिनल है ये मंत्री
कर्नाटक में आई बाढ़ और उससे फसलों को हुए नुकसान को लेकर विधायक चर्चा और बहस की मांग कर रहे थे। कर्नाटक एसेंबली में इसको लेकर हंगामा भी हो रहा था। इस बीच अध्यक्ष ने विधायकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ। अध्यक्ष ने कहा कि यदि सभी को समय दिया जाएगा तो यह सत्र कैसे चलेगा।
इसके बाद स्पीकर ने हंसते हुए कहा, ‘मैं उस स्थिति में हूं जहां मुझे मजा लेना है और हां, हां करना है। ठीक है, मुझे तो यही महसूस होता है। मुझे स्थिति को नियंत्रित करना छोड़ देना चाहिए और कार्यवाही व्यवस्थित तरीके से चलानी चाहिए। आप लोग चर्चा जारी रखिए।
स्पीकर के कथन के बाद पूर्व मंत्री रमेश कुमार ने इस पर हस्तक्षेप करते हुए कहा, ‘देखिए, एक कहावत है- जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मजे लो। आप एकदम इसी हालत में हैं। उनकी इस अभद्र टिप्पणी के लिए कुमार के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के बजाय अध्यक्ष महोदय खुद भी हंसने लगे।
पहले भी कर चुके ऐसी टिप्पणी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश कुमार पहली बार इस तरह की अभद्र टिप्पणी नहीं की है। इससे पहले भी वे भद्दे कमेंट कर चुके हैं। ब वह कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष थे उस दौरान उन्होंने अपनी तुलना रेप पीड़िता से की थी।
उन्होंने कहा था कि मेरी हालत रेप पीड़िता जैसी है। बलात्कार सिर्फ एक बार होता है अगर आप उस बात को वहीं छोड़ दें। लेकिन जब इसकी शिकायत करते हैं कोर्ट में मामला चलता है तो वकील की ओर से कई तरह के सवाल पूछे जाने पर रेप 100 बार होता है। मेरी हालत भी बिल्कुल वैसी ही है।