scriptअब गुरुग्राम में भी कंझावला जैसा कांड, कार ने बाइक को 4 किमी तक घसीटा, सामने आया ये खौफनाक Video | Patrika News
राष्ट्रीय

अब गुरुग्राम में भी कंझावला जैसा कांड, कार ने बाइक को 4 किमी तक घसीटा, सामने आया ये खौफनाक Video

गुरुग्राम से दिल्ली के कंझावला जैसा कांड सामने आया है। यहां एक कार ने बाइक को टक्कर मारने के बाद करीब चार किलोमीटर तक घसीटा। हादसे का खौफनाक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में कार बाइक को घसीटती नजर आ रही है। इस दौरान बाइक से चिंगारी निकलती भी दिख रही है। घटना बीती रात की है। बाइक बाउंसर का काम करने वाले मोनू नामक युवक की है। वो बीती रात काम खत्म कर घर लौट रहा था। तब एक कार वाले ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। फिर बाइक कार में फंसा रह गया। और भागने की कोशिश में कार सवार बाइक को चार किलोमीटर तक खींचता चला गया। गनीमत रही कि टक्कर के बाद मोनू दूसरी तरह गिरा। यदि वो फंसता तो उसका भी हश्र अंजलि जैसा हो सकता था। देंखे वीडियो…

Feb 03, 2023 / 02:21 pm

Prabhanshu Ranjan

2 years ago

Hindi News / Videos / National News / अब गुरुग्राम में भी कंझावला जैसा कांड, कार ने बाइक को 4 किमी तक घसीटा, सामने आया ये खौफनाक Video

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.