राष्ट्रीय

अंजलि केस में दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, मामले में 5 नहीं 7 आरोपी, दो अभी भी फरार

Kanjhawala Incident Anjali Death Case: दिल्ली के कंझावला केस में गुरुवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया कि मामले में पांच नहीं सात आरोपी थे। दो अभी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Jan 05, 2023 / 01:15 pm

Prabhanshu Ranjan

Kanjhawala Anjali Death Case Delhi Polie said Two other Accused are also invole in crime

Kanjhawala Incident Anjali Death Case: दिल्ली के अंजलि मर्डर केस में गुरुवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। कंझावला इलाके में हुए सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवती अंजलि की मौत मामले की जांच में दिल्ली पुलिस ने अभी तक क्या कुछ हासिल किया, इन सब की जानकारी दिल्ली पुलिस के वरीय अधिकारी ने दी। दिल्ली पुलिस के स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया कि मामले में पांच नहीं सात आरोपी थे। दो अभी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। स्पेशल सीपी ने यह भी बताया कि हादसे वाली रात कार को दीपक नहीं अमित चला रहा था। उन्होंने बताया कि हमारी 18 टीम मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा होगा।




आशुतोष और अंकुश नामक दो और लोग मामले में शामिल


गुरुवार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने पीसी कर बताया कि हमारी 18 टीम इसमें काम कर रही हैं। हमने 5 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में हमें पता लगा है कि इसमें 2 और लोग आशुतोष व अंकुश खन्ना शामिल हैं। हमारी टीम छापेमारी कर रही है। जल्द ही इन दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।


पोस्टमार्टम में यौन शौषण का सबूत नहींः दिल्ली पुलिस


स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने आगे बताया कि हमने चश्मदीद गवाह का बयान दर्ज़ किया है। पूछताछ में पता चला कि गाड़ी दीपक नहीं अमित चला रहा था। पोस्टमॉर्टम के दौरान यौन शोषण का कोई सबूत नहीं मिला है। हम 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं। हम जल्द से जल्द चार्जशीट फाइल करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।

https://twitter.com/ANI/status/1610894410723758083?ref_src=twsrc%5Etfw


मामले में अभी तक मर्डर का मोटिव नहीं मिला

दिल्ली पुलिस के अधिकारी सागर पी. हुड्डा ने बताया कि अभी तक मर्डर का केस नहीं बन रहा है क्योंकि मर्डर के लिए मोटिव चाहिए होता है और अभी तक की जांच में कोई मोटिव सामने नहीं आया है। अधिकारी ने बताया कि अंजलि की दोस्त निधि इस मामले की महत्वपूर्ण कड़ी है। उसका बयान दर्ज हो चुका है। जरूरत पड़ने पर उससे और पूछताछ होगी।

आरोपियों की अंजलि से पुरानी पहचान नहीं

उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों का अंजलि या उसकी दोस्त निधि से कोई पुरानी पहचान नहीं मिली है। अधिकारी ने बताया कि यह घटना 31 की रात दो बजकर चार मिनट से दो बजकर छह मिनट के बीच घटी। युवती की लाश सुबह 4.15 बजे मिली। पीसीआर रिस्पांस में कमी मिली है। जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।

https://twitter.com/ANI/status/1610899067382697984?ref_src=twsrc%5Etfw


क्या है दिल्ली का कंझावला केस

राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी कंझावला इलाके में 31 दिसंबर की रात 20 वर्षीय युवती अंजलि को 12 से 13 किलोमीटर तक कार से घसीटा गया था। युवती की लाश अगले दिन नग्न हालत में सड़क पर मिली थी। मामले में दिल्ली पुलिस ने युवती को टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर उसमें सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। हालांकि अब दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस केस में पांच नहीं सात आरोपी थे।

यह भी पढ़ें – कंझावला हादसाः होटल मैनेजर का खुलासा, अंजलि और निधि ने बुक किया था रूम

 


क्यों पेचींदा हो रहा अंजलि की हत्या का मामला


पांच दिन बाद भी दिल्ली पुलिस इस केस का खुलासा नहीं कर सकी है। क्योंकि गिरफ्तार पांचों आरोपी अलग-अलग बयान दे रहे हैं। दूसरी ओर मृतका अंजलि की सहेली निधि ने जो बातें बताई उससे पीड़िता का परिजन इंकार कर रहा है। पुलिस की 18 टीम जांच में जुटी है। लेकिन सभी कड़ियों को मिलाते हुए पूरे घटनाक्रम का खुलासा होना अभी बाकी है।

यह भी पढ़ें – कंझावला केस: चश्मदीद गवाह अंजलि की सहेली ने बताई उस रात की पूरी कहानी

Hindi News / National News / अंजलि केस में दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, मामले में 5 नहीं 7 आरोपी, दो अभी भी फरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.