राष्ट्रीय

बांग्लादेश मुद्दे पर Kangana Ranaut का बड़ा बयान, बोलीं- बांग्लादेश में साधु-संतों की स्थिति बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, भगवान उनकी रक्षा करें

Bangladesh ISKCON:भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बांग्लादेश मुद्दे पर कहा, ‘बांग्लादेश में साधु-संतों की स्थिति बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह चिंता की बात है कि इन अत्याचारों के खिलाफ यहां कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हो रहा।’

नई दिल्लीNov 29, 2024 / 06:31 pm

Akash Sharma

Kangana Ranaut On Bangladesh issue

Bangladesh ISKCON: बांग्लादेश को चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी और जेल में डाले जाने पर दुनिया भर के हिंदुओं से कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बांग्लादेश मुद्दे पर कहा, “बांग्लादेश में साधु-संतों की स्थिति बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह चिंता की बात है कि इन अत्याचारों के खिलाफ यहां कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हो रहा।’ मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार ने कथित तौर पर देश के बैंकों को बांग्लादेश में ‘अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ’ (ISKCON) से जुड़े 17 लोगों के खातों को फ्रीज (Bank Account Freeze) करने का आदेश दिया है।

हम बांग्लादेश में हिंदुओं के समर्थन में खड़े हैं- कंगना

भाजपा सांसद कंगना रनौत ने बांग्लादेश मुद्दे पर कहा, “बांग्लादेश में साधु-संतों की स्थिति बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह चिंता की बात है कि इन अत्याचारों के खिलाफ यहां कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हो रहा। जब से मुहम्मद यूनुस बांग्लादेश में सत्ता में आए हैं, देश में पूरी तरह से अशांति है। हम बांग्लादेश में हिंदुओं के समर्थन में खड़े हैं। भगवान उनकी रक्षा करें।”

ISCKON से जुड़े 17 बैंक खाते फ्रीज

ढाका में स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को बताया कि ‘बांग्लादेश वित्तीय खुफिया इकाई’ (BFIU) ने इस्कॉन बांग्लादेश से जुड़े 17 व्यक्तियों के बैंक खातों को 30 दिनों के लिए फ्रीज करने का आदेश दिया है। इसमें जेल में बंद चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी भी शामिल हैं। रिपोर्टों से पता चला है कि देश के कई बैंकों और वित्तीय संस्थानों को खातों से एक महीने के लिए सभी लेन-देन को निलंबित करने का सरकारी निर्देश भेजा गया है।

चिन्मय कृष्ण दास के साथ ये 16 हिंदु निशाने पर

चिन्मय कृष्ण दास को सोमवार को ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच (DB) ने हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया था और एक दिन बाद जेल भेज दिया गया था। दास के अलावा बांग्लादेश सरकार द्वारा निशाना बनाए गए अन्य 16 हिंदुओं में कार्तिक चंद्र डे, अनिक पाल, सरोज रॉय, सुशांत दास, विश्व कुमार सिंघा, चंदिदास बाला, जयदेव करमाकर, लिपि रानी करमाकर, सुधामा गौर दास, लक्ष्मण कांति दास, प्रियतोष दास, रूपन दास, रूपन कुमार धर, आशीष पुरोहित, जगदीश चंद्र अधिकारी और साजल दास शामिल हैं।

Hindi News / National News / बांग्लादेश मुद्दे पर Kangana Ranaut का बड़ा बयान, बोलीं- बांग्लादेश में साधु-संतों की स्थिति बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, भगवान उनकी रक्षा करें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.