scriptKangana Ranaut ने इंदिरा गांधी पर जताया अपना हक, कहा- ‘Indira Gandhi सिर्फ राहुल की दादी ही नहीं…’ | Kangana Ranaut claimed right on ex PM Indira Gandhi Emergency Movie promotion interview BJP Congress Rahul JP Nadda delhi | Patrika News
राष्ट्रीय

Kangana Ranaut ने इंदिरा गांधी पर जताया अपना हक, कहा- ‘Indira Gandhi सिर्फ राहुल की दादी ही नहीं…’

Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद ने एक इंटरव्यू में राहुल गांधी औक इंदिरा गांधी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिससे वे फिर सुर्खियों में आ गई हैं।

नई दिल्लीAug 30, 2024 / 12:01 pm

Akash Sharma

Kangana Ranaut on Indira Gandhi And Rahul Gandhi

Kangana Ranaut on Indira Gandhi And Rahul Gandhi

Kangana Ranaut On Indira Gandhi: बॉलीवुड अभिनेत्री और BJP सांसद कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी (Emergency) के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इसी बीच हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद ने एक इंटरव्यू में राहुल गांधी औक इंदिरा गांधी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिससे वे सुर्खियों में आ गई हैं। इंदिरा गांधी पर आधारित अपनी फिल्म इमरजेंसी के रिलीज से पहले उन्होंने पूर्व PM पर कहा, ‘वे सिर्फ राहुल गांधी की दादी नहीं, देश की प्रधानमंत्री थीं। इंदिरा गांधी बहुत लोकप्रिय थीं। कंगना ने कहा कि लोग सिर्फ मोदी जी को भगवान का अवतार नहीं मानते, इंदिरा गांधी के साथ भी ऐसा ही था, लोग उन्हें चंडी का अवतार मानते थे। कंगना ने यह भी कहा कि वह भी इंदिरा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेती हैं।
Kangna Ranaut
हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत

‘राहुल गांधी की दादी कहना बहुत छोटी बात’- कंगना

कंगना रनौत अक्सर राहुल गांधी और नेहरू-गांधी परिवार को लेकर तीखी टिप्पणियां करती हैं। इंटरव्यू में उन्होंने ना सिर्फ इंदिरा गांधी की आपातकाल को लेकर आलोचना की, बल्कि कई सकारात्मक बातें भी कहीं। कंगना ने कहा, ‘मैं इतनी संकुचित नहीं हूं। इंदिरा गांधी इस देश की 3 बार प्रधानमंत्री चुनी गईं। कुछ लोगों को लगता है कि वह राहुल गांधी की दादी थी, मुझे ऐसा नहीं लगता है। राहुल गांधी की दादी कहना बहुत छोटी बात है, वे सारे देश की प्रधानमंत्री थी, वह हमारा इतिहास, हमारी बुजुर्ग हैं। आप जब पूरे देश के लिए समर्पित हैं पूरे देश के हो जाते हैं आप। उन पर हमारा भी उतना ही अधिकार है।’ सांसद ने पीएम मोदी की लोकप्रियता से इंदिरा गांधी की तुलना करते हुए कहा कि जिस तरह मोदी जी को कुछ लोग भगवान का अवतार मानते हैं उसी तरह इंदिरा गांधी को भी माना जाता था। कंगना ने ये सारी बातें 28 अगस्त को टीबी चैनल आज-तक के इंटरव्यू में कहीं।
Kangana Ranaut Meet JP Nadda at Delhi
Kangana Ranaut Meet JP Nadda at Delhi

दिल्ली में जेपी नड्डा से मिली कंगना

​​​​​​कंगना रनोट आज गुरुवार, 29 अगस्त को BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंची। दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष के आवास पर करीब आधे घंटे रहने के बाद कंगना वहां से निकल गईं। किसान आंदोलन पर बयान के बाद भाजपा के किसी बड़े नेता से कंगना की यह पहली मुलाकात थी। माना जा रहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात के दौरान कंगना रनौत किसान आंदोलन को लेकर दिए गए अपने बयान पर उन्हें सफाई दे सकती हैं।

भाजपा ने कंगना रनौत को दी कड़ी चेतावनी

आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को ही भाजपा ने बयान जारी कर किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत के बयान से किनारा कर लिया था। भाजपा ने सोमवार को ही कंगना रनौत को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था, ‘भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में दिया गया बयान, पार्टी का मत नहीं है। भारतीय जनता पार्टी सुश्री कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है। पार्टी की ओर से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए सुश्री कंगना रनौत को न तो अनुमति है और न ही वे बयान देने के लिए अधिकृत हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से सुश्री कंगना रनौत को निर्देशित किया गया है कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें। भारतीय जनता पार्टी ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ तथा सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चलने के लिए कृत संकल्पित है।”

हरियाणा के विधानसभा चुनाव में विपक्ष बना सकता है मुद्दा

आपको बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत द्वारा दिए गए बयान को कांग्रेस समेत तमाम विरोधी दल बड़ा मुद्दा बना रहे हैं। भाजपा द्वारा कंगना रनौत के बयान से किनारा कर लेने के बावजूद विपक्षी दल इस मुद्दे को लगातार उठाकर भाजपा पर किसान विरोधी होने का आरोप लगा रहे हैं। हरियाणा के विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस इसे बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर रही है। यही वजह है कि भाजपा ने सोमवार को ही बयान जारी कर अपनी सांसद के बयान से किनारा कर लिया था और आज अपने बयान पर सफाई देने के लिए कंगना रनौत जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंची हैं।

Hindi News / National News / Kangana Ranaut ने इंदिरा गांधी पर जताया अपना हक, कहा- ‘Indira Gandhi सिर्फ राहुल की दादी ही नहीं…’

ट्रेंडिंग वीडियो