scriptMandi: ‘वीरभद्र सिंह जीवित होते तो इन्हें जरूर डांट लगाते’, विक्रमादित्य सिंह पर कंगना रनौत का कड़ा प्रहार | kangana ranaut bjp mandi candidate slams vikramaditya singh lok sabha elections 2024 | Patrika News
राष्ट्रीय

Mandi: ‘वीरभद्र सिंह जीवित होते तो इन्हें जरूर डांट लगाते’, विक्रमादित्य सिंह पर कंगना रनौत का कड़ा प्रहार

Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने मंडी में प्रचार के दौरान कहा कि आज वीरभद्र सिंह नहीं है, तो इसलिए वह विक्रमादित्य सिंह को माफ कर दे रही हैं।

नई दिल्लीMay 01, 2024 / 07:23 pm

Paritosh Shahi

Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी प्रत्याशी और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने कांग्रेस प्रतिद्वंदी विक्रमादित्य सिंह के उस बयान को लेकर उन्हें आड़े हाथों लिया, जिसमें उन्होंने अभिनेत्री को अशुद्ध कहा था। दरअसल, बीते दिनों एक जनसभा में विक्रमादित्य सिंह ने कहा था, “मैं भगवान से उन्हें (कंगना रनौत ) सद्बुद्धि देने की कामना करता हूं और यह प्रार्थना करता हूं कि वो देवभूमि हिमाचल से शुद्ध होकर बॉलीवुड में वापसी करेंगी। उन्हें हिमाचल प्रदेश के लोगों के बारे में कुछ नहीं पता है। वो यहां की जमीनी हकीकत से वाकिफ नहीं हैं।” विक्रमादित्य सिंह के इसी बयान पर आज कंगना रनौत ने पलटवार किया।

कंगना का पलटवार

अभिनेत्री ने कहा, “अगर आज वीरभद्र सिंह जिंदा होते, तो विक्रमादित्य सिंह को जरूर डांट लगाते और उन्हें मुझसे माफी मांगने के लिए कहते। उन्होंने मुझे बॉलीवुड में काम करने की वजह से अपवित्र कहा।” अभिनेत्री ने मंडी में एक रैली में विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा है।
कंगना ने आगे कहा, “उन्होंने कहा था कि पहले मुझे खुद को शुद्ध करना होगा, क्योंकि मैं बॉलीवुड से आई हूं। यह टिप्पणी मेरे लिए अपमानजनक है, क्योंकि मैंने फिल्मों में काम करके ही अपने परिवार का साथ दिया है। उनका जीवन यापन किया है। मैंने जो कुछ भी हासिल किया है, वो फिल्म में काम करके ही हासिल किया है।”
कंगना ने कहा, “आज जो लोग भी महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं, इस चुनाव में प्रदेश की जनता उन्हें कड़ा सबक जरूर सिखाएगी।” बता दें, बीजेपी ने मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह पर दांव लगाया है।

Home / National News / Mandi: ‘वीरभद्र सिंह जीवित होते तो इन्हें जरूर डांट लगाते’, विक्रमादित्य सिंह पर कंगना रनौत का कड़ा प्रहार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो