scriptKanchanjunga Train Accident: रेलवे ने जारी किए इमरजेंसी नंबर, फोन करके यहां से जान सकते है अपनों का हाल | Kanchanjunga Train Accident: Railways issued emergency numbers, you can know about your condition by calling here | Patrika News
राष्ट्रीय

Kanchanjunga Train Accident: रेलवे ने जारी किए इमरजेंसी नंबर, फोन करके यहां से जान सकते है अपनों का हाल

Kanchanjunga Train Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया। आज सुबह कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई।

नई दिल्लीJun 17, 2024 / 11:56 am

Shaitan Prajapat

Kanchanjunga Train Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया। आज सुबह कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। वहीं 30 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी ​है। इस बीच, रेलवे ने यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है।
रेल हादसे के बाद कुछ हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए गए। इन पर कॉल करके मदद ले सकते है।

ये हेल्पलाइन नंबर्स

हेल्पडेस्क नंबर्स (सियालदाह में)

033-23508794
033-23833326

LMG हेल्पलाइन नंबर्स

03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858

GHY Station से जुड़ीं हेल्पलाइन

03612731621
03612731622
03612731623

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया पहला रिएक्शन

रेल हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, एनएफआर क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

Hindi News / National News / Kanchanjunga Train Accident: रेलवे ने जारी किए इमरजेंसी नंबर, फोन करके यहां से जान सकते है अपनों का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो