राष्ट्रीय

Kaali Poster Controversy: कनाडा के म्यूजियम ने हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने पर मांगी माफी, नहीं दिखाई जाएगी ‘काली’ फिल्म

काली डॉक्यूमेंट्री फिल्म के पोस्टर को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार इस मामले में अपडेट सामने आ रहे हैं। पहले पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा हुआ। इसके बाद अलग-अलग राज्यों में FIR दर्ज अब इस मामले में कनाडा के म्यूजियम ने भी बड़ा कदम उठाया है।

Jul 06, 2022 / 03:22 pm

धीरज शर्मा

Kaali Poster Controversy Canadian Museum Apologizes For Hurting Hindu Faith

‘काली’ डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर विवाद लगातार नए मोड़ लेता जा रहा है। हर रोज इस मामले में नई अपडेट सामने आ रही है। दरअसल फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर किए जाने के बाद से ही इस पर जमकर विवाद हो रहा है। इसमें हिंदू देवी को सिगरेट पीते और हाथों में एलजीबीटी का झंडा लिए दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर उठे विवाद के बाद ये मामला देश के अलग-अलग राज्यों में थाने तक पहुंच गया। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में फिल्म मेकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। अब इस मामले में कानाडा के म्यूजियम ने भी बड़ा कदम उठाया है।
कानाडा म्यूजियम ने मांगी माफी
काली पोस्टर विवाद में नया मोड़ सामने आया है। फिल्म निर्माता निर्देशक लीना मणिमेकलाई ने भले ही अब तक पोस्टर को लेकर माफी नहीं मांगी हो, लेकिन कनाडा के जिस म्यूजियम में यह फिल्म दिखाई गई थी, उस म्यूजियम ने माफी मांग ली है।

दरअसल कनाडा के टोरंटो शहर के आगा खां म्यूजियम में यह डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की गई थी। अब इस म्यूजियम ने माना है कि उन्होंने हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाली फिल्म का प्रदर्शन किया है जो गलत है।

यह भी पढ़ें – हिंदू देवी ‘काली’ के मजाक के आरोप के बाद बोली लीना- तो मुझे Love You कहेंगे लोग

अब नहीं दिखाई जाएगी फिल्म
आगा खां म्यूजियम ने अपने बयान में कहा है कि, ‘हमें गहरा खेद है कि ‘अंडर द टेंट’ प्रोजेक्ट के तहत म्यूजियम में प्रस्तुत 18 शॉर्ट वीडियो की ओर से सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट ने हिंदू और अन्य धार्मिक समुदायों को अनजाने में अपमानित किया है। ऐसे में फिल्म का म्यूजियम में प्रस्तुतिकरण नहीं किया जाएगा।’

म्यूजियम की ओर से बयान में आगे कहा गया कि, संग्रहालय का मिशन कला के माध्यम से अलग-अलग सांस्कृतियों के बीच समझ और संवाद को बढ़ावा देना है । विविध धार्मिक अभिव्यक्तियों और आस्था समुदायों का सम्मान उस मिशन का एक अभिन्न अंग है। म्यूजियम में अब फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा।
इंडियन हाईकमीशन ने की थी शिकायत
कनाडा के आगा खां म्यूजियम की ओर से माफी तब मांगी गई जब भारतीय उच्चायोग की ओर से इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई। मंगलवार को ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने कहा था कि कनाडा में हिंदू समुदाय के नेताओं से हमें शिकायतें मिली हैं।

फिल्म के एक पोस्टर में हिंदू देवी-देविताओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने की हमें शिकायतें मिली हैं। इसे देखते हुए कनाडा के अधिकारियों एवं समारोह के आयोजकों से ‘इस तरह के सभी उकसावे वाली सामग्रियों को हटाने’ का अनुरोध है।
भारतीय उच्चायोग ने ये भी बताया कि, इस फिल्म को टोरंटो स्थित आगा खान संग्रहालय में ‘अंडर द टेंट’ प्रोजेक्ट के तहत दिखाया गया है।

महंत ने दी सिर काटने की चेतावनी
विवाद और एफआईआर के बाद अब इस मामले में एक और मोड़ सामने आया है। दरअसल विवादित पोस्टर को लेकर अयोध्या हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई को चेतावनी दी है।

महंत राजू दास ने लीना मणिमेकलई के बारे में बयान देते हुए कहा कि, जो दुस्साहस फिल्म मेकर ने किया है, उसे माफ नहीं किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि, ‘क्या इक्षा है? तुम्हारा सिर भी तन से जुदा हो जाए।’

यह भी पढ़ें – पोस्टर पर मचे बवाल के बीच मुश्किल में फिल्म Kaali, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

Hindi News / National News / Kaali Poster Controversy: कनाडा के म्यूजियम ने हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने पर मांगी माफी, नहीं दिखाई जाएगी ‘काली’ फिल्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.