पीरियड्स में पेड लीव बन सकता है भेदभाव का कारण
बता दें कि बुधवार को केंद्रीय बाल एवं महिला विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद में महिलाओं को पीरियड्स के दौरान सवेतन अवकाश दिए से जुड़े राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद मनोज कुमार के सवाल जवाब देते हुए कहा था, “एक महिला के तौर पर मैं जानती हूं कि पीरियड्स और मेंस्ट्रुएशन साइकिल परेशानी की बात नहीं हैं. पीरियड्स के दौरान ऑफिस से लीव मिलना महिलाओं से भेदभाव का कारण बन सकता है। कई लोग जो खुद मेंस्ट्रुएट नहीं करते हैं, लेकिन इसे लेकर अलग सोच रखते हैं। हमें उनकी सोच को आधार बनाकर ऐसे मुद्दों को नहीं उठाना चाहिए, जिससे महिलाओं को समान अवसर मिलने कम हो जाएं।” लोकसभा में घुसपैठ के लिए बनाए गए थे दो प्लान, मास्टरमाइंड ललित ने खुद किया Plan A और B का खुलासा