scriptकेसीआर की बेटी कविता ने स्मृति ईरानी को इस मुद्दे पर कहा ‘ऐसी अज्ञानता भयावह’, जानिए पूरा मामला | K kavita Reactions to Irani's statement on menstrual leave policy | Patrika News
राष्ट्रीय

केसीआर की बेटी कविता ने स्मृति ईरानी को इस मुद्दे पर कहा ‘ऐसी अज्ञानता भयावह’, जानिए पूरा मामला

Smriti Irani statement on menstrual leave policy: स्मृति ईरानी के पीरियड्स को लेकर दिए गए बयान पर तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के कविता ने पलटवार किया है। उन्होंने बयान को अज्ञानता पूर्व और भयावह करार दिया है।

Dec 15, 2023 / 06:40 pm

Shivam Shukla

K kavita Reactions to Irani's statement on menstrual leave policy

बीआरएस नेता और तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के कविता ने केंद्रीय मंत्री स्मृति रानी की आलोचना की है। उन्होंने मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को सवेतन अवकाश नहीं दिए जाने वाले बयान पर आपत्ति जाहिर की है। दरअसल, बीते दिनों केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक बयान में कहा था कि स्ट्रुएशन यानी पीरिएड्स महिलाओं के जीवन का नेचुरल पार्ट है। इसे दिव्यांगता यानी किसी तरह की कमजोरी की तरह नहीं देखा जाना चाहिए। पीरियड्स के दौरान ऑफिस से लीव मिलना महिलाओं से भेदभाव का कारण बन सकता है।

https://twitter.com/RaoKavitha/status/1735503986613174345?ref_src=twsrc%5Etfw

पीरियड्स में पेड लीव बन सकता है भेदभाव का कारण

बता दें कि बुधवार को केंद्रीय बाल एवं महिला विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद में महिलाओं को पीरियड्स के दौरान सवेतन अवकाश दिए से जुड़े राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद मनोज कुमार के सवाल जवाब देते हुए कहा था, “एक महिला के तौर पर मैं जानती हूं कि पीरियड्स और मेंस्ट्रुएशन साइकिल परेशानी की बात नहीं हैं. पीरियड्स के दौरान ऑफिस से लीव मिलना महिलाओं से भेदभाव का कारण बन सकता है। कई लोग जो खुद मेंस्ट्रुएट नहीं करते हैं, लेकिन इसे लेकर अलग सोच रखते हैं। हमें उनकी सोच को आधार बनाकर ऐसे मुद्दों को नहीं उठाना चाहिए, जिससे महिलाओं को समान अवसर मिलने कम हो जाएं।”

यह भी पढ़ें

लोकसभा में घुसपैठ के लिए बनाए गए थे दो प्लान, मास्टरमाइंड ललित ने खुद किया Plan A और B का खुलासा

Hindi News / National News / केसीआर की बेटी कविता ने स्मृति ईरानी को इस मुद्दे पर कहा ‘ऐसी अज्ञानता भयावह’, जानिए पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो