नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘भारत एक सितारे के रूप में विश्व पटल पर उभर रहा है, तो कुछ दलों को बेचैनी का अनुभव हो रहा है. कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी सोच अपनी लकीर बड़ी करने की नहीं, बल्कि दूसरों की लकीर छोटी करने की होती है।’’
उन्होंने आगे कहा, “छोटी मानसिकता के कुछ दलों को भारत में जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन की सफलता से जलन हुई है. इस मानसिकता के कारण विदेश जाकर एक बार फिर भारत माता की आलोचना की गई है।’’
कमलनाथ के बयान पर दिया जवाब
एमपी कांग्रेस के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी केंद्र पर निशाना था। उन्होंने कहा सत्ताकाबिज भारतीय जनता पार्टी नवंबर में संभावित असेंबली इलेक्शन के लिए अपना कैंपेन सीधे दिल्ली से संचालित कर रही है, क्योंकि उसे राज्य में अपने नेतृत्व और संगठन पर विश्वास नहीं है।
इस पर पलटवार करते हुए भाजपा मंत्री सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ‘दिल्ली कमांड कल्चर’ को पूरे देश में अपने पार्टी संगठन में दशकों से व्यापक रूप से लागू कर रही है और इस दल ने राज्यों में उभरते नेतृत्व को कुचलने के लिए केंद्रीयकृत व्यवस्था बना रखी है।