scriptजस्टिस चंद्रचूड़ होंगे 50 वें मुख्य न्यायाधीश, CJI यूयू ललित ने उत्तराधिकारी के नाम का किया ऐलान | Justice DY Chandrachud Set To Become Chief Justice Of India After UU Lalit | Patrika News
राष्ट्रीय

जस्टिस चंद्रचूड़ होंगे 50 वें मुख्य न्यायाधीश, CJI यूयू ललित ने उत्तराधिकारी के नाम का किया ऐलान

देश के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित अपने उत्तराधिकारी के तौर पर जस्टिस चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश करने वाले हैं।

Oct 11, 2022 / 12:44 pm

धीरज शर्मा

Justice DY Chandrachud Set To Become Chief Justice Of India After UU Lalit

Justice DY Chandrachud Set To Become Chief Justice Of India After UU Lalit

भारत के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित ने उनके उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश की है। जस्टिस चंद्रचूड़ देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। CJI यूयू ललित इस साल 8 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में जस्टिस चंद्रचूड़ 9 नवंबर, 2022 को दो साल की अवधि के लिए भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालेंगे। खास बात यह है कि, यह हाल के दिनों में सीजेआई के लिए सबसे लंबी अवधि में से एक है।
परंपरा के मुताबिक, मुख्य न्यायाधीश दूसरे वरिष्ठतम जज के नाम की सिफारिश सरकार को भेजते हैं। जस्टिस यूयू ललित के बाद जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ दूसरे वरिष्ठतम जज हैं। CJI यू यू ललित ने मंगलवार सुबह 10:15 बजे सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों की बैठक में अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश की। इसके बाद सीजेआई ललित की सिफारिश को एक पत्र के रूप में कानून मंत्रालय को भेजा जाएगा।
इससे पहले प्रधान न्यायाधीश यूयू ललित ने आज सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों को जजेस लाउंज में आमंत्रित किया है। इसमें जस्टिस ललित अपने उत्तराधिकारी के नाम का पत्र जारी किया।

 
विधि आयोग की ओर से सीजेआई से कहा गया था कि वह अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करें। बता दें कि जस्टिस यूयू ललित 8 नवंबर को मुख्य न्यायाधीश के पद से रिटायर होने वाले हैं।

देश की परंपरा के मुताबिक, देश के मौजूदा सीजेआई अपने उत्तराधिकारी की सिफारिश करने वाला औपचारिक पत्र सरकार को भेजते हैं। दरअसल, केंद्र सरकार ने CJI यू यू ललित से अगले CJI के नाम की सिफारिश मांगी है।

यह भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट ने तलाक-ए-बाइन और तलाक-ए-किनाया के खिलाफ जारी किया नोटिस, जाने क्या है पूरा मामला

8 नवंबर को खत्म हो रहा यूयू ललित का कार्यकाल

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया यूयू ललित का कार्यकाल 8 नवंबर तक है। परंपरा के मुताबिक, CJI दूसरे वरिष्ठतम जज के नाम की सिफारिश सरकार को भेजते हैं। अभी जस्टिस यूयू ललित के बाद जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ दूसरे वरिष्ठतम जज हैं। ऐसे में उनके नाम की घोषणा के बाद वे देश के 50 मुख्य न्यायाधीश बन जाएंगे।

दे साल सीजेआई रहेंगे चंद्रचूढ़
जस्टिस चंद्रचूड़ 9 नवंबर 2024 को रिटायर होंगे। ऐसे में उनके नाम की घोषणा के बाद वे दो साल तक देश के प्रधान न्यायाधीश रहेंगे। उन्हें 2016 में सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।
 
 
 
2027 में देश के मिलेगी पहली महिला सीजेआई
सुप्रीम कोर्ट में शपथ ग्रहण के दौरान ही आम तौर पर ये साफ हो जाता है कि, अगला चीफ जस्टिस कौन होगा? इसके साथ ही ये भी स्पष्ट हो जाता है कि, उनका कार्यकाल कितना होगा।

मौजूदा रिकॉर्ड के मुताबिक, देश को 2027 में पहली महिला चीफ जस्टिस मिलेंगी। जस्टिस बी वी नागरत्ना महज 27 दिनों के लिए देश के सर्वोच्च न्यायालय का नेतृत्व करेंगी। उनके पिता जस्टिस ईएस वेंकटरामैय्या भी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने वाली याचिका, जानिए क्या कहा?

Hindi News / National News / जस्टिस चंद्रचूड़ होंगे 50 वें मुख्य न्यायाधीश, CJI यूयू ललित ने उत्तराधिकारी के नाम का किया ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो