राष्ट्रीय

Ram Mandir: जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और अमित शाह को मिला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए न्योता

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार है। मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी।

Jan 13, 2024 / 08:33 pm

Paritosh Shahi

अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी निमंत्रण दिया गया है। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार और श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने शनिवार को जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह से अलग-अलग मुलाकात कर उन्हें 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण सौंपा।

https://twitter.com/VHPDigital/status/1746157020368019740?ref_src=twsrc%5Etfw

 

विश्व हिंदू परिषद ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, भारत के रक्षा मंत्री व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह और भारत के गृह मंत्री एवं जिनका राम मंदिर की वर्तमान स्थिति लाने में महत्वपूर्ण योगदान है, अमित शाह को 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण सौंपा।”

विहिप ने आगे बताया, “जगत प्रकाश नड्डा ने निमंत्रण स्वीकार किया और कहा कि वह आएंगे। अमित शाह और राजनाथ सिंह ने मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया तथा कहा कि वे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से चर्चा करके आने व दर्शन करने की तिथि शीघ्र तय करेंगे।”

Hindi News / National News / Ram Mandir: जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और अमित शाह को मिला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए न्योता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.