राष्ट्रीय

Joint Military Exercise: संयुक्त सैन्य अभ्यास अग्नि वारियर का 13वां संस्करण, भारतीय सेना और SAF ने दिखाई ताकत

Joint Military Exercise: संयुक्त सैन्य अभ्यास अग्नि वारियर ( Agni Warrior XAW-2024) का 13 वां संस्करण भारतीय सेना (Indian Army) और सिंगापुर सशस्त्र बलों (Singapore Armed Forces) के बीच एक द्विपक्षीय अभ्यास फील्ड फायरिंग रेंज, महाराष्ट्र में संपन्न हुआ।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 02:19 pm

Akash Sharma

Exercise Agni Warrior: Indian Army Vs SAF

Joint Military Exercise: संयुक्त सैन्य अभ्यास अग्नि वारियर ( Agni Warrior XAW-2024) का 13 वां संस्करण का समापन हुआ। भारतीय सेना (Indian Army) और सिंगापुर सशस्त्र बलों (Singapore Armed Forces) के बीच एक द्विपक्षीय अभ्यास, 30 नवंबर 2024 को फील्ड फायरिंग रेंज, देवलाली (महाराष्ट्र) में संपन्न हुआ। तीन दिवसीय अभ्यास 28 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक आयोजित किया गया। इसमें सिंगापुर सशस्त्र बल दल की भागीदारी देखी गई जिसमें सिंगापुर आर्टिलरी के 182 कर्मी शामिल थे और भारतीय सेना की टुकड़ी में आर्टिलरी रेजिमेंट के 114 कर्मी शामिल हैं।

भारतीय सेना और SAF के बीच हुआ योद्धा अभ्यास

भारतीय सेना ने आधिकारिक अकांउट से X पोस्ट से बताया कि अग्नि योद्धा अभ्यास XAW24 का 13वां संस्करण भारतीय सेना और सिंगापुर सशस्त्र बल SAF के बीच एक द्विपक्षीय अभ्यास 28 से 30 नवंबर 2024 तक देवलाली फील्ड फायरिंग रेंज DFFR, महाराष्ट्र में आयोजित किया जा रहा है। द्विपक्षीय अभ्यास में व्यापक संयुक्त योजना, तैयारी और गोलाबारी का समन्वय शामिल है जो संयुक्त प्रक्रियाओं के विकास और दोनों देशों की सेनाओं के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान को सक्षम करेगा। इस आर्टिलरी अभ्यास ने भारतीय सेना और सिंगापुर सशस्त्र बल, SAF के बीच रक्षा सहयोग, अंतरसंचालनीयता और आपसी समझ को बढ़ाया है।
ये भी पढ़ें: ECI ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को किया आमंत्रित, EVM में पारदर्शी प्रक्रिया पर करेगी समीक्षा

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Joint Military Exercise: संयुक्त सैन्य अभ्यास अग्नि वारियर का 13वां संस्करण, भारतीय सेना और SAF ने दिखाई ताकत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.