राष्ट्रीय

संविधान की 75वीं सालगिरह पर हो सकती है संयुक्त बैठक, 25 नवंबर से शीतकालीन सत्र

Winter Session: शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा और 20 दिसंबर तक चलेगा।

नई दिल्लीNov 06, 2024 / 09:25 am

Anish Shekhar

Winter Session: संविधान की 75वीं सालगिरह पर 26 नवंबर को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संसद की संयुक्त बैठक आयोजित की जा सकता है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को बताया कि शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा और 20 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के दौरान एक देश-एक चुनाव और वक्फ संशोधन विधेयक समेत कई बिल पेश होने की संभावना है। कैबिनेट दोनों के प्रस्तावों को मंजूरी दे चुकी है। जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव भी पास किया जा सकता है।

शरद पवार अब नहीं लड़ेंगे कोई चुनाव

मुंबई. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने चुनावी राजनीति से संन्यास के संकेत दिए हैं। बारामती में मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा, मेरा राज्यसभा का कार्यकाल डेढ़ साल बचा है। मुझे सोचना होगा कि फिर से राज्यसभा जाऊंगा या नहीं। मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा। मैं अब कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा। मुझे कहीं न कहीं रुकना होगा। अब नई पीढ़ी को आगे लाना चाहिए।

संजय वर्मा महाराष्ट्र के नए डीजीपी बने

मुंबई. संजय वर्मा महाराष्ट्र के नए डीजीपी नियुक्त किए गए हैं। चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटा दिया था। वह राज्य की पहली महिला डीजीपी थीं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले संजय वर्मा 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। वह अब तक कानून और तकनीकी विभाग के डीजी थे। वह अप्रेल 2028 में रिटायर होंगे।

Hindi News / National News / संविधान की 75वीं सालगिरह पर हो सकती है संयुक्त बैठक, 25 नवंबर से शीतकालीन सत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.