भारतीय भगोड़ों को वापस लाया जाएगा देश
सीबीआई, ईडी और एनआईए की जॉइंट टीम का यूके जाने का मकसद है भारतीय भगोड़ों को वापस देश लाना। इन भगोड़ों में विजय माल्या (Vijay Mallya), नीरव मोदी (Nirav Modi), मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) और संजय भंडारी (Sanjay Bhandari) का नाम शामिल हैं।
भारत लाने की प्रक्रिया में लाई जाएगी तेज़ी
विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और संजय भंडारी जैसे भगोड़ों को भारत लाने की कोशिश पिछले काफी समय से की जा रही है। ऐसे में सीबीआई, ईडी और एनआईए की जॉइंट टीम लंदन (London) जाकर इस प्रक्रिया में तेज़ी लाएगी।
विदेश मंत्रालय से एक अधिकारी जाएगा साथ
सीबीआई, ईडी और एनआईए की जॉइंट टीम के साथ देश के विदेश मंत्रालय का एक अधिकारी भी लंदन जाएगा। इस अधिकारी का काम लंदन में अधिकारियों से बातचीत करना और पूरी प्रक्रिया को आसान बनाना होगा।
सभी भगोड़ों ने किया है बड़ा घोटाला
सीबीआई, ईडी और एनआईए की जॉइंट टीम जिन भगोड़ों को वापस देश लाने के लिए लंदन जा रही है, उन सभी ने भारत में बड़ा घोटाला किया है और गिरफ्तार होने से बचने के लिए भारत से भागने का फैसला लिया।