धनंजय को इन वायदों के चलते मिली जीत
जेएनयूएसयू के अध्यक्षीय बहस के दौरान उन्होंने विश्वविद्यालयों द्वारा लिए गए उच्च शिक्षा अनुदान एजेंसी (HEFA) ऋण के कारण बढ़ी हुई फीस के बारे में चिंता जताई थी। उन्होंने परिसर में पानी, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे से संबंधित मुद्दों से निपटने का वादा किया और देशद्रोह के आरोप के तहत हिरासत में लिए गए छात्र नेताओं की रिहाई की मांग की।
लेफ्ट ने चारों पोस्ट पर धमाकेदार जीत दर्ज की
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्याल (JNU) छात्रसंघ चुनाव में वामपंथी छात्र संगठन ने एक बार फिर से अपना परचम लहराया है। वाम छात्र संगठनों ने ABVP को चारों पोस्ट पर हरा दिया है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जॉइंट सेक्रेट्री के पद पर लेफ्ट उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है तो वहीं महासचिव पद भी लेफ्ट समर्पित BAPSA के उम्मीदवार ने जीत लिया है।
प्रेजीडेंट
धनंजय (लेफ्ट)- 2598
उमेश चन्द्र अजमीरा (ABVP)- 1676
विश्वजीत मिंजी (BAPSA)- 398
अभिजीत कुमार- 58
अफरोज आलम- 36
जुनैद रजा- 283
सार्थक नायक- 113
आराधना- 245
नोटा- 142
दीपिका शर्मा (ABVP)- 1482
मोहम्मद अनस ए. (BAPSA)- 861
अंकुर राय- 814 महासचिव प्रियांशी आर्य (BAPSA, वाम समर्थित) – 2887
अर्जुन आनंद (ABVP) – 1961
फरीन जैदी – 436
नोटा- 197
गोविंद दांगी (ABVP) – 2066
रूपक कुमार सिंह (BAPSA) – 539
नोटा- 353