धनंजय सोरेन, एमटी राजा और बेबी देवी सहित इनको टिकट
पार्टी ने डूमरी से बेबी देवी, राजमहल सीट से एमटी राजा, बोरियो से धनंजय सोरेन, सारठ से उदय शंकर सिंह, महेशपुर से स्टीफन मरांडी, शिकारीपाड़ा से आलोक सोरेन, सिल्ली से अमित महतो, नाला से रविंद्रनाथ महतो, मधुपुर से हफीजुल हसन, गिरिडीह से सुदिव्य कुमार, चंनदक्यारी से उमाकांत रजक, टुंटी से मथुरा प्रसाद महतो, बहरागोड़ा से समीर मोहंती, घाटशिला से रामदास सोरेन, पोटका से संजीव सरदार और जुगलसलाई से मंगल कालिंदी को टिकट दिया है। इसके अलावा मनोहरपुर से जगत मांझी, खरसावां से दशरथ गागराई, ईचागढ़ से सबिता महतो, चाईबासा से दीपक बिरुआ, मझगांव से निरल पूरती, तमाड़ से विकास मुंडा, लिट्टीपाड़ा से हेमलाल मुर्मू, तोरपा से सुदीप गुड़िया, लातेहार से बैद्यनाथ राम, गढ़वा से मिथिलेश ठाकुर, जमुआ से केदार हाजरा, भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव, सिमरिया से मनोज चंद्रा,बरकट्ठा से जानकी यादव, धनवार से निजामुद्दीन अंसारी और गुमला से भूषण तिर्की को टिकट दिया है। झारखंड में मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन और NDA के बीच माना जा रहा है। दो चरणों में होगी वोटिंग झारखंड में दो चरणों में विधानसभा की कुल 81 सीटों पर चुनाव होने हैं। पहले चरण (First Phase) में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में बची हुईं 38 सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। रिजल्ट 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।