scriptPM Modi की यात्रा से पहले श्रीनगर बना रेड जोन, नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन व क्वाडकॉप्टर | JKP: Srinagar declared red zone, drones and quadcopters will not be allowed to fly | Patrika News
राष्ट्रीय

PM Modi की यात्रा से पहले श्रीनगर बना रेड जोन, नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन व क्वाडकॉप्टर

Drone Ban Before Pm Modi visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीनगर आगमन से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से ड्रोन और क्वाडकॉप्टर के लिए श्रीनगर को ‘अस्थायी रेड जोन’ घोषित कर दिया है।

जम्मूJun 18, 2024 / 10:31 pm

Anand Mani Tripathi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीनगर आगमन से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से ड्रोन और क्वाडकॉप्टर के लिए श्रीनगर को ‘अस्थायी रेड जोन’ घोषित कर दिया है।श्रीनगर पुलिस ने मंगलवार को एक्स पर कहा,“श्रीनगर शहर को ड्रोन नियम, 2021 के नियम 24 (2) के प्रावधानों के अनुसार तत्काल प्रभाव से ड्रोन और क्वाडकॉप्टर के संचालन के लिए अस्थायी रेड जोन घोषित किया गया है।” पुलिस ने कहा कि रेड जोन में सभी अनधिकृत ड्रोन का संचालन ड्रोन नियम, 2021 के प्रासंगिक प्रावधानों के अनुसार दंडित किए जाने योग्य हैं। पुलिस ने लोगों से आग्रह किया कि जिम्मेदार नागरिक होने के नाते इस संबंध में आपका सहयोग आवश्यक है।

Hindi News/ National News / PM Modi की यात्रा से पहले श्रीनगर बना रेड जोन, नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन व क्वाडकॉप्टर

ट्रेंडिंग वीडियो