scriptJK : कुपवाड़ा मुठभेड़ में NCO शहीद, आतंकी को सेना ने किया ढेर | JK: Soldier martyred in encounter in Kupwara, terrorist killed by army | Patrika News
राष्ट्रीय

JK : कुपवाड़ा मुठभेड़ में NCO शहीद, आतंकी को सेना ने किया ढेर

कुपवाड़ा में गोलीबारी ऐसे समय में हुई है। जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी हमलों में तेजी आई है। जम्मू के पुंछ जिले में मंगलवार को नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया।

जम्मूJul 24, 2024 / 12:51 pm

Anand Mani Tripathi

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है। इससे पहले सेना ने एक आतंकी को मार गिराया था। मुठभेड़ अभी भी जारी है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि भारतीय सेना का एक गैर-कमीशन अधिकारी (NCO) सीमांत कुपवाड़ा के ट्रुमखान जंगलों में चल रहे एक अभियान में गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गई। ट्रुमखान जंगलों में मंगलवार को मुठभेड़ उस समय शुरू हो गई जब सुरक्षाबलों की टीमें आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त होने के बाद तलाशी अभियान चला रही थीं। सेना ने बताया कि संदिग्ध गतिविधि देखी गई, जिसके बाद सतर्क सैनिकों ने उन्हें चुनौती दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
चिनार कोर ने एक्स पर कहा है कि सामान्य क्षेत्र कोवुत, कुपवाड़ा में आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में विशिष्ट जानकारी के आधार पर, 23 जुलाई से 24 जुलाई तक सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। सैनिकों ने 24 जुलाई को संदिग्ध गतिविधि देखी और मौजूद आतंकियों को चुनौती दी। इसके बाद जवाब में आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया और एक एनसीओ घायल हो गया था।

जम्मू में आतंकी हमलों में आई तेजी

कुपवाड़ा में गोलीबारी ऐसे समय में हुई है। जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी हमलों में तेजी आई है। जम्मू के पुंछ जिले में मंगलवार को नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। गौरतलब है कि 20 जून से, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली, जम्मू क्षेत्र में अलग-अलग हमलों में 11 सुरक्षाकर्मी शहीद और नौ तीर्थयात्री मारे जा चुके हैं।

Hindi News/ National News / JK : कुपवाड़ा मुठभेड़ में NCO शहीद, आतंकी को सेना ने किया ढेर

ट्रेंडिंग वीडियो