राष्ट्रीय

JK: जम्मू में आतंकी हमलों के बीच श्रीनगर में 20 जून को योग करेंगे PM Modi

PM Modi In Srinagar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवस को लेकर एक्स पर लिखा है कि ‘अब से 10 दिन बाद, दुनिया योग के 10वें अंतरराष्ट्रीय दिवस को मनाएगी, जो एकता और सद्भाव वाली एक शाश्वत प्रथा है। योग ने सांस्कृतिक, भौगोलिक सीमाओं को पार कर समग्र कल्याण की खोज में दुनिया में लाखों को एकजुट किया है।’

नई दिल्लीJun 13, 2024 / 10:08 am

Anand Mani Tripathi

PM Modi In Srinagar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस साल जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में योग करेंगे। वह 20 जून को यहां पहुंच जाएंगे। इससे न केवल जम्मू कश्मीर के लोगों को बल मिलने जा रहा है बल्कि आतंक के खिलाफ यह ऐसा ऐलान कि अब आतंकी कुछ भी कर लें लेकिन जम्मू कश्मीर में शांति और इकबाल आकर रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवस को लेकर एक्स पर लिखा है कि ‘अब से 10 दिन बाद, दुनिया योग के 10वें अंतरराष्ट्रीय दिवस को मनाएगी, जो एकता और सद्भाव वाली एक शाश्वत प्रथा है। योग ने सांस्कृतिक, भौगोलिक सीमाओं को पार कर समग्र कल्याण की खोज में दुनिया में लाखों को एकजुट किया है।’
योग आसन के वीडियो साझा किए
प्रधानमंत्री मोदी ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘जैसे-जैसे हम योग दिवस के करीब पहुंच रहे हैं, योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने और दूसरों को इसे जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को दोहराना आवश्यक है। योग हमें शांति का आश्रय प्रदान करता है, जो हमें जीवन की चुनौतियों का सामना शांति और दृढ़ता के साथ करने में सक्षम बनाता है।’
शरीर को मजबूत बनाता है वृक्षासन
वृक्षासन यानि पेड़ की मुद्रा में किए जाने वाले आसन के कई फायदे हैं। यह शरीर के संतुलन को बेहतर बनाने के साथ ही इसे मजबूती प्रदान करता है।
शरीर को संतुलित बनाता है ताड़ासन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ताड़ासन का वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि इसका नियमित अभ्यास बहुत फायदेमंद है। इससे जहां शरीर को ज्यादा ताकत मिलती है, वहीं संतुलन बनाना भी आसान हो जाता है।

Hindi News / National News / JK: जम्मू में आतंकी हमलों के बीच श्रीनगर में 20 जून को योग करेंगे PM Modi

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.