scriptJK Loksabha Elections 2024 Results : अनंतनाग-राजौरी में महबूबा तो बारामूला से उमर पिछड़े | Patrika News
राष्ट्रीय

JK Loksabha Elections 2024 Results : अनंतनाग-राजौरी में महबूबा तो बारामूला से उमर पिछड़े

जम्मू-कश्मीर की पांच सीटों की बात करें तो घाटी की दो सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस आगे है। वहीं जम्मू की दोनों सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिली है

नई दिल्लीJun 04, 2024 / 01:13 pm

Anand Mani Tripathi

JK Loksabha Elections 2024 Results : जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को पटखनी मिल रही है। यहां वह करीब एक लाख वोट से पीछे चल रही हैं। भारतीय निर्वाचन आयोग से 12 बजे तक मिले अपडेट के मुताबिक इस लोकसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के मईन अलताफ अहमद आगे चल रहे हैं। बारामूला सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह तक करीब 46 हज़ार वोट से पीछे चल रहे हैं। इस सीट से निर्दलीय अब्दुल रशीद शेख आगे चल रहे हैं। जम्मू-कश्मीर की पांच सीटों की बात करें तो घाटी की दो सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस आगे है। वहीं जम्मू की दोनों सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिली है, जबकि एक सीट पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं। कश्मीर की तीनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं।

Hindi News / National News / JK Loksabha Elections 2024 Results : अनंतनाग-राजौरी में महबूबा तो बारामूला से उमर पिछड़े

ट्रेंडिंग वीडियो