जम्मू कश्मीर प्रशासन ने जिन चार सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है उनमें बिट्टा कराटे की पत्नी, हिजबुल मुजाहिदीन के सैयद सल्लाउद्दीन का बेटा भी शामिल है। इसके अलावा कश्मीर विश्वविद्यालय के एक असिस्टन्ट माजिद हुसैन कादरी और वैज्ञानिक मुहीत अहमद भट को बर्खास्त किया गया है।
माकपा विधायक ने जम्मू-कश्मीर को बताया ‘भारत अधिकृत जम्मू-कश्मीर’
बता दें कि बिट्टा कराटे उर्फ फारूक अहमद डार कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का आरोपी है। 1991 के एक टीवी इंटरव्यू में खुद उसने ये आरोप स्वीकारे थे जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। 1990 में उसे गिरफ्तार किया गया था और वो 2006 तक जेल में बंद रहा था। इसके बाद उसे टाडा कोर्ट ने उसे जमानत दे दी थी। इसके बाद वो कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) हुआ और जल्द ही इसका चीफ बन गया। इसके बाद टेरर फंडिंग के आरोप में 2019 में NIA ने उसे गिरफ्तार किया था।