scriptJ&K: डोडा में आतंकियों से भीषण भुठभेड़, RR, CRPF और SOG ने किए चार आतंकी ढेर, सेना का कैप्टन शहीद | J&K: Fierce encounter with terrorists in Doda, RR, CRPF and SOG killed four terrorists, Army Captain martyred | Patrika News
राष्ट्रीय

J&K: डोडा में आतंकियों से भीषण भुठभेड़, RR, CRPF और SOG ने किए चार आतंकी ढेर, सेना का कैप्टन शहीद

KIA : आतंकरोधी कार्रवाई में भारतीय सेना के 48 राष्ट्रीय राइफल्स के एक सैन्य अधिकारी कैप्टन दीपक शहीद हो गए हैं। आतंकियों ने अपनी जगह बदलते हुए एम 4 राइफल सहित भारी मात्रा में गोला बारूद छोड़ दिया है।

डोडाAug 14, 2024 / 03:24 pm

Anand Mani Tripathi

डोडा में हुई आतंकी मुठभेड़ में चार आतंकियों को भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर की एसओजी ने मार गिराया है। अस्सर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है। इस आतंकरोधी कार्रवाई में भारतीय सेना के 48 राष्ट्रीय राइफल्स के एक सैन्य अधिकारी कैप्टन दीपक शहीद हो गए हैं। आतंकियों ने अपनी जगह बदलते हुए एम 4 राइफल सहित भारी मात्रा में गोला बारूद छोड़ दिया है। ऐसी आशंका है कि एक आतंकी घायल होकर आसपास ही दुबका हुआ है। एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी अस्सर में एक नदी के पास छिपे हुए हैं।

भारतीय सेना से मिल रही जानकारी के अनुसार कैप्टन दीपक ने आतंकी मुठभेड़ में बहुत करीब से आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। अपनी पूरी टीम को उन्होंने इन आतंकियों को मार गिराने के लिए आदेश जारी कर रखा था। इस बीच हुई भारी गोलीबारी में उन्हें गोली लग गई। इसके बाद उन्हें तत्काल निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां इलाज के दौरान उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
Army

Hindi News / National News / J&K: डोडा में आतंकियों से भीषण भुठभेड़, RR, CRPF और SOG ने किए चार आतंकी ढेर, सेना का कैप्टन शहीद

ट्रेंडिंग वीडियो