18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JK : कुपवाड़ा में LOC के पास भीषण मुठभेड़ शुरू, सेना और SOG के जवानों ने 4 आतंकियों को घेरा, 2 आतंकी ढेर

Encounter : केरन सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकियों के साथ एक और भुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा केरन सेक्टर में भारतीय सेना की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई है। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है। भारतीय सेना की 6 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस के एसओजी के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। भारतीय सुरक्षाबलों से मिल रही जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ सीमांत क्षेत्र केरन में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LOC) के पास हो रही है।इसमें 2 आतंकी ढेर हो गए है। मुठभेड़ अभी भी जारी है।

इस समय पूरे इलाके में मौसम गड़बड़ाया हुआ है। बारिश के कारण पहाड़ों और मैदानों में फिसलन बढ़ गई है। इसके साथ ही बरसाती नालों में पानी की आवाक काफी बढ़ गई है। बादल के कारण जंगलों में धुंध की स्थिति है और आतंकी इसी धुंध का फायदा उठा रहे हैं। इसके बावजूद सेना अपनी पूरी कार्रवाई ताकत के साथ अंजाम दे रही है। दरअसल आतंकियों पर सर्दी से पहले कुछ कर गुजरने का दबाव है।

वहीं डोडा में भी मुठभेड़ जारी है। चार दिनों से चल रही इस मुठभेड़ में फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली है। घना जंगल, ऊंचा पहाड़ और बिगड़ा हुआ मौसम भारतीय सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बने हुए हैं। रामबन-डोडा रेंज के डीआइजी श्रीधर पाटिल ने कहा कि ऑपरेशन अभी चल रहा है। जल्द इसे पूरा कर लिया जाएगा।