धुंध का फायदा उठाकर फरार
भारतीय सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ के बाद आतंकी धुंध का फायदा उठाकर घने जंगल के रास्ते फरार हो गए हैं। सियोजधार क्षेत्र में धुंध इतनी थी कि 2 फुट की दूरी भी नहीं दिखाई दे रही है। इस क्षेत्र में मौसम खराब होने के कारण तलाशी में भी परेशानी आ रही है। इससे पहले भी यहीं आतंकियों को घेरा गया था। वह भी मौसम को ढाल बनाकर फरार हो गए थे। सेना के व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पटनीटॉप के पास अकर वन में संयुक्त अभियान शुरू किया।” उन्होंने कहा, “ऐसी रिपोर्ट हैं कि एक आतंकवादी इस अभियान में घायल हुआ है।” इस बीच डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जावेद इकबाल ने कहा कि अभियान जारी है और आगे की जानकारी तदनुसार साझा की जाएगी।