दो मंत्री पद दिए जाने का वादा किया गया था लेकिन…
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी लगातार अपनी मांग पर अड़े हैं। पूर्व सीएम का कहना है कि उनकी पार्टी को सत्ताधारी गठबंधन एनडीए में दो मंत्री पद दिए जाने का वादा किया गया था, उसे पूरा किया जाए। बता दें कि अभी सिर्फ मांझी के बेटे संतोष सुमन को मंत्री बनाया गया है।
दोनों डिप्टी सीएम पहुंचे दिल्ली
बिहार के दोनों डिप्टी सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा रविवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे। दोनों डिप्टी सीएम ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और बिहार बीजेपी के इंचार्ज विनोद तावड़े से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों नेताओं ने बिहार की सियासी स्थिति और आगामी संसदीय चुनाव व राज्यसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर बातचीत की।