scriptJio के सस्ते रिचार्ज प्लान, 2GB डेली डेटा के साथ 84 दिन की वैलिडिटी सिर्फ इतनी कीमत पर | Jio cheapest plan after price hike 2gb data free calling ott subscription reliance jio recharge plans details | Patrika News
राष्ट्रीय

Jio के सस्ते रिचार्ज प्लान, 2GB डेली डेटा के साथ 84 दिन की वैलिडिटी सिर्फ इतनी कीमत पर

Jio Recharge Plan: आपको रिलायंस जियो (Reliance Jio) का एक ऐसा सस्ता प्लान बताते हैं जिसमें लंबी वैलिडिटी, अधिक डेटा के साथ में फ्री OTT स्ट्रीमिंग की सुविधा मिल रही है।

नई दिल्लीJul 05, 2024 / 12:21 pm

Akash Sharma

jio plans
Jio Best Recharge Plan: रिलायंस जियो (Reliance Jio) देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। जियो ने अपने प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं। रिचार्ज प्लान्स में बदलाव के बाद जियो (Jio) की लिस्ट में अब भी कई सारे सस्ते प्लान्स मौजूद हैं। जियो के पास इस समय 48 करोड़ यूजर्स हैं। जियो ने करीब दो साल बाद 3 जुलाई से अपने ज्यादातर रिचार्ज प्लान्स (Jio Recharge Plans Price Hike) की कीमतें बढ़ा दी हैं। अब आपको कॉलिंग से लेकर DATA के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे। अगर अब आप जियो का एक सस्ता और किफायती प्लान तलाश रहे हैं तो ये खबरआपके काम की होने वाली है। जियो ने यूजर्स की सहूलितय के लिए अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो को कई सारी कैटेगरी में डिवाइड कर रखा है। जियो के पास सस्ते से लेकर महंगे, शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म वाले कई सारे प्लान्स मौजूद हैं। आपको जियो का एक ऐसा किफायती प्लान बताते हैं इसमें लंबी वैलिडिटी, अधिक डेटा (2GB Day) के साथ में फ्री OTT स्ट्रीमिंग की सुविधा मिल रही है।
Jio Recharge Plan
Jio Recharge Plan

Jio का सस्ता प्लान

प्राइस बढ़ने के बाद अगर आप जियो का एक सस्ता प्लान तलाश रहे हैं तो आप कंपनी की लिस्ट का 1029 रुपये वाला आपके लिए बेस्ट ऑपशन हो सकता है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में कई सारे धांसू ऑफर मिलते हैं। जियो ग्राहकों को इसमें 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी देता है। आप 84 दिन तक किसी भी नेटवर्क में फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। साथ ही OTT स्ट्रीमिंग की सुविधा मिल रही है। दूसरा 899 रुपए का रिचार्ज है। इस प्लान में यूजर्स को 90 दिन तक फ्री वॉयस कॉलिंग और 2GB डेटा मिलेगा। इसमें यूजर्स जियो ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन का भी फायदा उठा सकते हैं। 

कम दाम में मिलेगा इतना डेटा

1029 रुपये से रिचार्ज कराने पर आपको हर दिन 2GB इंटरनेट डेटा की सुविधा मिल जाती है। इस तरह आप 84 दिन में 168GB डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। अगर आपको अधिक डेटा चाहिए तो यह रिचार्ज प्लान आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अगर आपके क्षेत्र में 5G नेटवर्क की कनेक्टिविटी है तो आप आप फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। 

फ्री OTT स्ट्रीमिंग की सुविधा

जियो ग्राहकों को 1029 के रिचार्ज में फ्री ओटीटी स्ट्रीमिंग का भी फायदा देता है। इसमें आपको अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके साथ ही आपको इसमें जियो क्लाउड का भी फ्री एक्सेस दिया जाता है। बाकि 1029 और 899 के रिचार्ज पर जियो टीवी, जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इन दोनों प्लान में आपको पहले की ही तरह हर दिन 100 SMS अब भी फ्री मिलेंगे। 

Hindi News / National News / Jio के सस्ते रिचार्ज प्लान, 2GB डेली डेटा के साथ 84 दिन की वैलिडिटी सिर्फ इतनी कीमत पर

ट्रेंडिंग वीडियो