Jio-Airtel-Vi से BSNL में ऐसे पोर्ट करें सिम
- Step 1- BSNL में नंबर पोर्ट कराने के लिए सबसे पहले आपको 1900 पर एक SMS भेजना होगा। इस पर आपको मोबाइल नंबर पोर्ट की रिक्वेस्ट भेजनी होगी।
- Step 2- पोर्ट की रिक्वेस्ट भेजने के लिए आपको मैसेज बॉक्स में PORT लिखकर एक Space के बाद 10 डिजिट का अपना मोबाइल नंबर लिखना होगा।
- Step 3- बता दें कि अगर आप जम्मू-कश्मीर के यूजर हैं तो आपको 1900 पर कॉल करनी होगी।
- Step 4- इस प्रोसेस के बाद आपको BSNL के सर्विस सेंटर जाना होगा। वहां आपसे आधार कार्ड या कोई दूसरी ID की डिटेल मांगी जाएगी।
- Step 5- इसके बाद BSNL की नई सिम आपको दे दी जाएगी। इसके बदले आपको कुछ रुपए चार्ज करने होगे।
- Step 6- लास्ट में आपको एक खास नंबर भेजा जाएगा जिसकी मदद से आप नंबर एक्टिवेट कर पाएंगे।