पीड़िता ने X पर शेयर की आपबीती
एक्स पर एक पोस्ट में महिला ने लिखा कि कोलकाता से अबू धाबी की फ्लाइट में मेरे साथ हुई एक घटना को साझा कर रही हूं। मैं एतिहाद के कर्मचारियों और अबू धाबी पुलिस की ओर से मुझे प्रदान किए गए समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं। महिला की प्रोफाइल में हार्वर्ड में इंडिया कॉन्फ्रेंस की सह-अध्यक्ष बताया गया है। उसने आरोप लगाया कि वह एक उद्योगपति के बगल में बैठी थी। महिला ने उसे जिंदल स्टील का सीईओ बताया।
शुरू में की नॉर्मल बातचीत, फिर दिखाई पोर्न
महिला ने एनडीटीवी को बताया कि उस पर्सन की उम्र लगभग 65 साल होगी। उसने मुझे बताया कि वह अब ओमान में रहता है और अक्सर यात्रा करता है। उसने मुझसे बातचीत शुरू की। हमने हमारी जड़ों, परिवार आदि के बारे में बहुत सामान्य बातचीत की। महिला राजस्थान के चुरू से है। महिला ने बताया इसके बाद बातचीत मेरे हॉबी पर होने लगी। उसने पूछा कि क्या मुझे फिल्में देखना पसंद है और मैंने कहा कि हां, जरूर। फिर उसने मुझे बताया कि उसके फोन में कुछ मूवी क्लिप हैं। महिला ने आरोप लगाया कि उसने अपना फोन और इयरफोन निकालकर मुझे पोर्न दिखाई। इसके बादउसने धीरे-धीरे मेरी गर्दन को दबाना शुरू कर दिया, मेरी ओर आया और मेरे शरीर के चारों ओर अपने हाथ घुमाने लगा। तभी मुझे लगता है कि मैं उस डरी हुई स्थिति से बाहर निकली। महिला ने आगे बताया कि इससे ‘मैं डर और सदमें से जम गई थी। मैं आखिरकार वॉशरूम भाग गई और एयर स्टाफ से शिकायत की। शुक्र है कि एतिहाद की टीम बहुत सक्रिय थी और उसने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने मुझे अपने बैठने की जगह पर बैठाया और मुझे चाय और फल दिए। स्टाफ ने अबू धाबी में पुलिस को भी सूचित किया जो विमान के गेट खुलते ही इंतजार कर रहे थे। मैं शिकायत नहीं कर सकती थी, क्योंकि मैं बोस्टन के लिए अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट मिस कर देती।