छह मंत्री, चार पूर्व सीएम के परिजनों का भविष्य दांव पर
मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार के छह मंत्रियों के साथ भाजपा के टिकट पर मैदान में उतरे चार पूर्व सीएम के परिजनों की प्रतिष्ठा पहले चरण में दांव पर लगी है। चंपाई खुद तो चुनाव लड़ ही रहे हैं, उनके पुत्र बाबूलाल भी घाटशिला से मैदान में हैं। इसके अलावा अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा और रघुबर दास की बहू पूर्णिमा दास के भविष्य का फैसला भी प्रथम चरण में होगा। यह भी पढ़ें
Indian Railways: रेलवे के सुपर ऐप से मिलेगा ट्रेन का कंफर्म टिकट, आरक्षण और टाइम टेबल के साथ मिलेगी ये खास सुविधाएं
भ्रष्टाचार, घुसपैठ, योजनाएं और वादे बने मुद्दे
भाजपा की ओर से भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश होती रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची, गढ़वा, गुमला में बड़ी सभा कर हेमंत सरकार को घेरा। धर्मांतरण और बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे को भाजपा ने जमकर भुनाया। इससे वह हिन्दू वोटों के ध्रुवीकरण में सफल हो सकती है। इंडिया गठबंधन के लिए स्टार प्रचारक हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन ही रहे। उन्होंने विकास और कल्याणकारी योजनाओं के साथ गारंटियों को मुद्दा बनाया जिनमें मंइयां योजना के तहत 1000 रुपए देने, जीतने पर राशि को 2500 रुपए करना, बिजली बिल माफ, स्कॉलरशिप, 25 लाख लोगों को घर देने जैसे वादे शामिल हैं।वायनाड और 33 विस उपचुनाव सीटाें पर प्रचार खत्म
वायनाड लोकसभा सीट और राजस्थान के 7, मध्यप्रदेश के 2 तथा छत्तीसगढ़ की एक सीट सहित 11 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार भी सोमवार को समाप्त हो गया। इन सीटों पर बुधवार को मतदान होगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस्तीफे से खाली हुई वायनाड लोकसभा सीट से उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव मैदान में हैं। यह भी पढ़ें
Baramati Hot seat: ‘साहेब’ और ‘दादा’ दोनों से जुड़ाव, मुश्किल हो रहा समर्थन का फैसला
झारखंड: पहले चरण मेंकुल उम्मीदवार – 683
मतदाता-13685509
18-30 वर्ष उम्र के मतदाता – 4188636
100 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाता – 995