राष्ट्रीय

Jharkhand: दुर्गम इलाकों के 225 बूथों पर दो दिन पहले हेलीकॉप्टर, ट्रेन व बस से पोलिंग पार्टियां रवाना

Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड विधानसभा के लिए पहले चरण के तहत 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई है।

रांचीNov 11, 2024 / 02:12 pm

Shaitan Prajapat

Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड विधानसभा के लिए पहले चरण के तहत 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई है। राज्य के पांच जिलों पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और गढ़वा जिले के दुर्गम और दूरस्थ इलाकों में स्थित 225 मतदान केंद्रों पर चुनाव ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को सोमवार को रवाना कर दिया गया।

कई पोलिंग पार्टियों को हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचाया

इनमें से कई बूथों की पोलिंग पार्टियों को हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचाया गया। इसके अलावा बड़ी संख्या में पोलिंग पार्टियों को बसों और ट्रेनों के जरिए भी भेजा गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि सुरक्षित और भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं।

घने जंगल और पहाड़ी इलाकों में कई मतदान केंद्र

राज्य के पांच जिलों में कई मतदान केंद्र घने जंगल और पहाड़ वाले इलाकों में स्थित हैं। कई केंद्र ऐसे हैं, जो नक्सलवाद प्रभावित इलाके में स्थित होने की वजह से अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। इन इलाकों में सुरक्षित तरीके से मतदान संपन्न कराना बड़ी चुनौती माना जाता रहा है। ऐसे कई बूथों पर मतदान कर्मियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से दो दिन पहले कड़ी सुरक्षा के बीच क्लस्टरों पर पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़ें

Indian Railways: रेलवे के सुपर ऐप से मिलेगा ट्रेन का कंफर्म टिकट, आरक्षण और टाइम टेबल के साथ मिलेगी ये खास सुविधाएं


13 नवंबर को पहली चरण के लिए मतदान

पोलिंग पार्टियां आज और कल कलस्टरों पर रुकेंगी और 13 नवंबर को पहले सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंच कर सुबह सात बजे से मतदान कराएंगी। अन्य बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को मंगलवार को रवाना किया जाएगा। पहले चरण के लिए 13 नवंबर को सुबह सात बजे से 43 विधानसभा सीटों के 15 हजार 344 बूथों पर चुनाव मैदान में खड़े कुल 683 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला कुल 1 करोड़ 37 लाख 10 हजार 717 वोटर करेंगे। पहले चरण में कुल वोटरों में 68 लाख 73 हजार 455 पुरुष, 68 लाख 36 हजार 959 महिला और 303 थर्ड जेंडर शामिल हैं।

Hindi News / National News / Jharkhand: दुर्गम इलाकों के 225 बूथों पर दो दिन पहले हेलीकॉप्टर, ट्रेन व बस से पोलिंग पार्टियां रवाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.