कई पोलिंग पार्टियों को हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचाया
इनमें से कई बूथों की पोलिंग पार्टियों को हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचाया गया। इसके अलावा बड़ी संख्या में पोलिंग पार्टियों को बसों और ट्रेनों के जरिए भी भेजा गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि सुरक्षित और भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं।घने जंगल और पहाड़ी इलाकों में कई मतदान केंद्र
राज्य के पांच जिलों में कई मतदान केंद्र घने जंगल और पहाड़ वाले इलाकों में स्थित हैं। कई केंद्र ऐसे हैं, जो नक्सलवाद प्रभावित इलाके में स्थित होने की वजह से अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। इन इलाकों में सुरक्षित तरीके से मतदान संपन्न कराना बड़ी चुनौती माना जाता रहा है। ऐसे कई बूथों पर मतदान कर्मियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से दो दिन पहले कड़ी सुरक्षा के बीच क्लस्टरों पर पहुंचाया गया है। यह भी पढ़ें