scriptJharkhand Politics : एक साथ नजर आए राजनीति के पंच पटेल, यह संयोग या सियासी मुलाकात? जानिए पका रहे हैं कौन सी खिचड़ी? | Jharkhand Politics: Panch Patels of politics seen together, is this a coincidence or a political meeting? Know what khichdi they are cooking | Patrika News
राष्ट्रीय

Jharkhand Politics : एक साथ नजर आए राजनीति के पंच पटेल, यह संयोग या सियासी मुलाकात? जानिए पका रहे हैं कौन सी खिचड़ी?

Jharkhand Politics : झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) , कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) से मुलाकात की तस्वीर वायरल है।

नई दिल्लीSep 04, 2024 / 11:46 am

Anand Mani Tripathi

Jharkhand Politics : झारखंड मुख्यमंत्री और JMM प्रमुख हेमंत सोरेन मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिले। इसकी तस्वीरें भी सामने आई है। इस दौरान सीएम सोरेन की पत्नी कल्पना और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे। सीएम हेमंत सोरेन ने इस मुलाकात को एक सामान्य शिष्टाचार बताया।
सीएम हेमंत सोरेन ने इस मुलाकात की फोटो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है कि आज नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी जी से मुलाकात हुई। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि संयोग से वक्त नहीं मिला रहा था। आज राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ शिष्टाचार मुलाकात हुई। अब हम झारखंड विधानसभा चुनाव के बारे में चर्चा करेंगे।
जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुलाकात मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर हुई। बताया जा रहा है कि इस बैठक में तीनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि हम पूरी ताकत से सरकार चलाएंगे और भविष्य में चुनाव भी लड़ेंगे, इसके लिए रूपरेखा भी तैयार करेंगे। आज दिल्ली में नए झारखंड भवन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर राज्य सरकार के कई मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे।

अजमेर की दरगाह पर की जियारत

इससे पहले हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना संग राजस्थान के अजमेर पहुंचे। यहां विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अजमेर शरीफ दरगाह में हाजिरी देकर धन्य हुआ। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर सर झुकाकर झारखंड की जनता के लिए सुख-समृद्धि और शांति की दुआ मांगी। यहां की आध्यात्मिक ऊर्जा और सद्भावना से भरा माहौल मन को छू गया। हमारे देश की गंगा-जमुनी तहजीब का यह अनुपम उदाहरण है। इस पावन स्थल से लौटते हुए, मैं झारखंड को और अधिक समावेशी और समृद्ध बनाने के लिए नए संकल्प के साथ वापस जा रहा हूं।

Hindi News / National News / Jharkhand Politics : एक साथ नजर आए राजनीति के पंच पटेल, यह संयोग या सियासी मुलाकात? जानिए पका रहे हैं कौन सी खिचड़ी?

ट्रेंडिंग वीडियो