चंपई सोरेन ने किया पलटवार
पूर्व सीएम और बीजेपी विधायक चंपई सोरेन ने विधायक हेमलाल मुर्मू के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे लिए कभी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाएगा। वह मेरे संघर्ष से वाकिफ हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि जिस व्यक्ति के साथ मैंने इतना लंबा राजनीतिक सफर तय किया, वह ऐसी बातें कहेगा। हेमलाल मुर्मू ने अपनी संकीर्णता का परिचय दिया है। उनमें कोई नैतिकता नहीं है।
मैं अपने संस्कारों से परिचित हूं-सोरेन
बीजेपी विधायक चंपई सोरेन ने आगे कहा कि मैं अपने संस्कारों से परिचित हूं और समाज तथा प्रदेश के सामने कोई बात रखने से पहले सोच-विचार करता हूं। इस तरह का बयान जेएमएम विधायक हेमलाल मुर्मू के नैतिक मूल्यों को प्रदर्शित करता है। यह विवाद विधानसभा में बढ़ता नजर आ रहा है और राजनीतिक माहौल में तकरार को बढ़ा सकता है। एक देश एक चुनाव पर कही ये बात
पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने मोदी कैबिनेट से
एक देश एक चुनाव बिल (One Nation One Election) को मंजूरी मिलने पर कहा कि मैं एक देश एक चुनाव का स्वागत करता हूं। यह देश और लोकतंत्र के लिए अच्छा फैसला है।
प्रदेश में बालू की किल्लत-बाबूलाल मरांडी
झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा उनके(कांग्रेस-JMM) घोषणापत्र में धान के लिए 3200 रुपए प्रति क्विंटल की बात की गई थी, अब 2400 रुपए प्रति क्विंटल का भाव है। गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने की बात की थी, लेकिन अब उसपर चर्चा करने को भी तैयार नहीं हैं। बालू की किल्लत इन्होंने जानबूझ कर पैदा करके रखी है।