सरकार की ओर से पंचायत चुनाव-2022 की तैयारी पूरी कर ली गई है। संशोधन पर राज्य निर्वाचन आयोग के अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होगी। पंचायत चुनाव ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से होगा। इसे लेकर 50 हजार बैलेट बॉक्स उत्तर प्रदेश से मंगाए गए हैं। यहां लगभग 52 हजार बैलेट बॉक्स पहले से उपलब्ध हैं।
राज्य में कुल 4345 ग्राम पंचायतों में 53479 सदस्यों के निर्वाचन के लिए वोटिंग होगी। वहीं 4345 मुखिया, 5341 पंचायत समिति सदस्यों तथा जिला परिषद के 536 सदस्यों के लिए चुनाव होगा।बैलेट पेपर से चुनाव होगा।पहले चरण में 1127 ग्राम पंचायतों, दूसरे चरण में 872, तीसरे चरण में 1047 तथा चौथे चरण में 1299 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा।
यह भी पढ़ें
ये है दुनिया की सबसे महंगी फ्रेंच फ्राइज, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में है नाम दर्ज
बता दें, कि झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने का प्रस्ताव राज्यपाल को भेज दिया गया था। राज्यपाल ने शनिवार को सहमति दे दी। बाद में राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ डीके तिवारी ने इसकी विधिवत घोषणा कर दी है। शनिवार शाम साढ़े पांच बचे चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया। यह भी पढ़ें