राष्ट्रीय

Jharkhand: कांग्रेस MLA अंबा प्रसाद के ठिकानों पर ईडी की 18 घंटों तक छापेमारी, भारी मात्रा में कैश और दस्तावेज बरामद

ED Raids On Congress MLA Amba Prasad: झारखंड की बड़कागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के घर समेत कई ठिकानों पर ईडी ने मंगलवार को छापेमारी की थी, जिसनें भारी मात्रा में कैश और कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं।

Mar 13, 2024 / 09:27 am

Shivam Shukla

ED Raids On Congress MLA Amba Prasad: झारखंड की बड़कागांव विधानसभा सीट से 36 साल की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद पर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की और यह सर्च ऑपरेशन देर रात चला। 18 घंटे से ज्यादा देर तक चलने वाली इस छापेमारी में केंद्रीय जांच एजेंसी को भारी मात्रा में नगदी और कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनके रिश्तेदारों समेत 15 से ज्यादा ठिकानों पर कथित जमीन और ट्रांसफर-पोस्टिंग घोटालों से जुड़े मामलों रेड डाली थी।

सैंड माइनिंग, एक्सटार्शन समेत कई मामले दर्ज

गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक पर सैंड माइनिंग, एक्सटार्शन और कुछ अन्य अपराधों मामलों में दर्ज एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग प्रीवेन्शन एक्ट (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत एक्शन लिया गया है। उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय के रांची मंडल दफ्तर में मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत की गई थी।

Hindi News / National News / Jharkhand: कांग्रेस MLA अंबा प्रसाद के ठिकानों पर ईडी की 18 घंटों तक छापेमारी, भारी मात्रा में कैश और दस्तावेज बरामद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.