राष्ट्रीय

Jharkhand: विधायक दल की हुई बैठक, यह विधायक फिर बनेगा विधानसभा स्पीकर

Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा का 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक विशेष सत्र आहूत है। विशेष सत्र के लिए रणनीति बनाने के लिए आज मुख्यमंत्री निवास पर सत्तारूढ़ दलों के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई।

रांचीDec 08, 2024 / 08:46 pm

Ashib Khan

hemant soren

Jharkhand: झारखंड विधानसभा का 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक विशेष सत्र आहूत है। विशेष सत्र के लिए रणनीति बनाने के लिए आज मुख्यमंत्री निवास पर सत्तारूढ़ दलों के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक की सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने अध्यक्षता की। इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर समेत सभी मंत्री शामिल हुए। इस बैठक में विधानसभा स्पीकर के पद को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में रबींद्रनाथ महतो (Rabindra Nath Mahato) को फिर से स्पीकर बनाने का निर्णय लिया गया।

कल सभी का होगा शपथ ग्रहण

बैठक के बाद आरजेडी नेता सुरेश पासवान ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया कि कल सभी का शपथ ग्रहण होगा। विधानसभा की नियमावली के अनुसार सारा काम होगा और 11 तारीख को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। वहीं कांग्रेस नेता श्वेता सिंह ने कहा कि आगामी 5 सालों में कैसे हम अपने क्षेत्र का विकास करें इस पर चर्चा हुई। तो सबको लेना है फिर राज्यपाल का अभिभाषण और अध्यक्ष की नियुक्ति होगी। बैठक के बाद जेएमएम नेता रामदास सोरेन ने कहा कि कल से हमारा जो सत्र शुरू हो रहा है उस पर चर्चा हुई और स्पीकर के चयन के संबंध में भी चर्चा की गई। 

CM ने दिए कई निर्देश

संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बैठक के बाद कहा कि विधानसभा चुनाव 2024 के बाद छठी विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले सीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में सीएम की ओर से कई निर्देश दिए गए हैं। चार दिवसीय विशेष सत्र में तीन महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए जाएंगे। विशेष सत्र के दौरान स्पीकर का चुनाव होगा, दूसरा राज्यपाल का अभिभाषण औरउस पर चर्चा होगी। उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वितीय अनुपूरक बजट लाएगी उस पर भी चर्चा होगी। सीएम ने सभी को तैयारी के साथ सत्र में आने के निर्देश दिए है। इस बैठक में सीएम हेमंत सोरेन ने निर्देश दिया कि प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा हो और विपक्ष की ओर से जो भी बातें रखी जाएं, उसका तर्कों के साथ जवाब दिया जाए।
यह भी पढ़ें

Kisan Andolan: पुलिस के साथ हुई झड़प के बाद किसानों ने ‘दिल्ली चलो मार्च’ किया स्थगित, जानें आगे की क्या है रणनीति

Hindi News / National News / Jharkhand: विधायक दल की हुई बैठक, यह विधायक फिर बनेगा विधानसभा स्पीकर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.