राष्ट्रीय

Jharkhand: विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग का एक्शन!, CM हेमंत सोरेन के पीए के कई ठिकानों पर छापेमारी

Jharkhand: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव और उनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी की खबर सामने आई है।

रांचीNov 09, 2024 / 09:26 am

Shaitan Prajapat

Jharkhand: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव और उनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी की खबर सामने आई है। आयकर विभाग ने श्रीवास्तव, उनके परिवार के सदस्यों और उनसे जुड़े कुल 16-17 स्थानों पर छापेमारी की। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई कर संबंधी संदेहास्पद लेनदेन और संपत्तियों की जांच से संबंधित है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस छापेमारी ने राज्य में राजनीतिक सरगर्मियों को और बढ़ा दिया है। विपक्षी दलों ने इसे चुनाव से पहले सोरेन सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति बताया है, जबकि अन्य इसे भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई के रूप में देख रहे हैं।

CM हेमंत के निजी सलाहकार के घर छापेमारी

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर आयकर विभाग की एक व्यापक छापेमारी चल रही है। आयकर विभाग की टीमों ने रांची और जमशेदपुर के कई स्थानों पर एक साथ दबिश दी है। शनिवार को शुरू हुई इस कार्रवाई में सुनील श्रीवास्तव के आवास सहित उनके करीबियों के कई स्थानों की तलाशी ली जा रही है। रांची के अशोक नगर स्थित उनके आवास पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची है।
यह भी पढ़ें

Holiday November List: नवंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, आपके शहर में कब रहेगा अवकाश? देखें पूरी लिस्ट


राजनीतिक माहौल गरमाया

आयकर विभाग द्वारा की जा रही इस कार्रवाई को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है, खासकर झारखंड में विधानसभा चुनावों की तैयारी के बीच। छापेमारी का उद्देश्य सुनील श्रीवास्तव और उनके सहयोगियों की संपत्तियों, वित्तीय लेन-देन और अन्य आर्थिक गतिविधियों की जांच करना है। इस कार्रवाई को राज्य में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है, वहीं विपक्ष इसे चुनावी दबाव के रूप में भी देख रहा है।

Hindi News / National News / Jharkhand: विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग का एक्शन!, CM हेमंत सोरेन के पीए के कई ठिकानों पर छापेमारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.