जेएमएम ने लिखी चिट्ठी
झामुमो के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने गिरिडीह के जिला निर्वाची पदाधिकारी को एक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में लिखा कि धनवार विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी द्वारा मतदान के दौरान अपनी तस्वीर खींचवा कर सार्वजनिक की गई। जो पूर्णत: आदर्श चुनाव आचार संहिता के विरुद्ध है। एक मतदाता के तौर पर यह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 का उल्लंघन है।
झामुमो प्रवक्ता ने बाबूलाल मरांडी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
धनवार से बीजेपी प्रत्याशी है बाबूलाल मरांडी
झामुमो ने कथित तौर पर सोशल मीडिया में वायरल जिन फोटो की छाया प्रति
झामुमो ने ईसी को भेजी है, उसमें एक तस्वीर में बाबूलाल मरांडी मतदान केंद्र के अंदर वोट कर रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपनी ऊंगली पर लगी नीली स्याही दिखा रहे है। बताया जा रहा है ये दोनों तस्वीरें मतदान केंद्र के अंदर की है। बाबूलाल मरांडी धनवार विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे है।
23 नवंबर को आएगा परिणाम
बता दें कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हो रहा है। पहले चरण के लिए 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी वहीं दूसरे चरण में आज बुधवार को मतदान किया जा रहा है। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। झारखंड में दोपहर 3 बजे तक 61.47 प्रतिशत मतदान हुआ है। धनबाद में 56.30, बोकारो में 55.86, गिरिडीह में 60.57, देवघर में 63.00, दुमका में 64.92, जामताड़ा में 52.21, गोड्डा में 62.9, पाकुड़ में 69.31 और साहिबगंज में 59.68 प्रतिशत मतदान हुआ है।