राष्ट्रीय

Jharkhand Election Result: झारखंड की इन सीटों पर 1 हजार से भी कम का रहा जीत का अंतर, मांडू से 231 वोटों से जीते AJSU प्रत्याशी

Jharkhand Election Result: प्रदेश की 4 विधानसभा सीटें ऐसी रहीं है जिसमें प्रत्याशियों ने एक हजार से भी कम वोटों से जीत हासिल की है। ये सीटें- मांडू, लातेहार, डाल्टनगंज और कांके है। सबसे कम अंतर से जीत वाली सीट मांडू रही, यहां से आजसू के प्रत्याशी निर्मल महतो ने 231 वोटों से जीत हासिल की।

रांचीNov 25, 2024 / 08:03 pm

Ashib Khan

Jharkhand Election Result: झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम (Jharkhand Assembly Result)आ गए हैं। विधानसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन (India Alliance) ने शानदार जीत दर्ज की है। प्रदेश की 81 विधानसभा सीटों में से इंडिया गठबंधन ने 56 सीटें अपने नाम की है और एनडीए (NDA) को 24 सीटें मिली है। जेएमएम (JMM) सबसे बड़ी पार्टी बनी है। जेएमएम ने 34 सीटें जीती। कांग्रेस ने 16 और आरजेडी ने चार सीटें जीती है। बीजेपी ने 21 सीटें जीती है। प्रदेश की 4 विधानसभा सीटें ऐसी रहीं जिसमें प्रत्याशियों ने एक हजार से भी कम वोटों से जीत हासिल की है। ये सीटें- मांडू, लातेहार, डाल्टनगंज और कांके है। सबसे कम अंतर से जीत वाली सीट मांडू रही, यहां से आजसू के प्रत्याशी निर्मल महतो ने 231 वोटों से जीत हासिल की। 

मांडू विधानसभा सीट से 231 वोटों से जीते AJSU प्रत्याशी

मांडू विधानसभा सीट (Mandu Vidhan Sabha Result) से आजसू प्रत्याशी निर्मल महतो (Nirmal Mahto) ने 231 वोटों से जीत हासिल की। यहां से कुल 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल और आजसू प्रत्याशी निर्मल महोत के बीच रहा। निर्मल महतो को 90871 वोट मिले और जेपी पटेल को 90640 मत मिले। इस सीट पर दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन आखिरी राउंड में आजसू प्रत्याशी निर्मल महतो 231 वोटों से विजयी हुए। बता दें कि प्रदेश की 10 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आजसू केवल मांडू में अपना खाता खोल पाई। शेष सीटों पर आजसू को हार का सामना करना पड़ा। 

डाल्टनगंज से जीते बीजेपी प्रत्याशी आलोक कुमार चौरसिया

डाल्टनगंज विधानसभा सीट (Daltonganj chunav Result 2024) पर कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा नंद त्रिपाठी और बीजेपी के उम्मीदवार आलोक कुमार चौरसिया के बीच सीधी टक्कर थी। यहां से बीजेपी प्रत्याशी आलोक कुमार चौरसिया ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की। हालांकि जीत का अंतर बेहद कम रहा। आलोक कुमार चौरसिया ने 890 वोटों से जीत हासिल की। आलोक कुमार को 102175 वोट और कृष्णा नंद त्रिपाठी को 101285 वोट मिले।

कांके से जीते सुरेश कुमार बैठा

कांके विधानसभा सीट (Kanke Vidhan sabha Chunav Result) पर बीजेपी प्रत्याशी जीतू चरण राम और कांग्रेस के सुरेश कुमार बैठा चुनावी मैदान में थे। इस सीट पर सुरेश कुमार बैठा ने 968 वोटों से जीत हासिल की है। सुरेश कुमार को 133499 वोट और जीतू चरण राम को 132531 मत मिले। दरअसल, इस सीट पर साल 2005 से 2019 तक बीजेपी का कब्जा रहा लेकिन कांग्रेस इसमें अब सेंध लगाने में कामयाब रही। 

लातेहार से 434 वोटों से जीते बीजेपी प्रत्याशी प्रकाश राम

लातेहार विधानसभा सीट (Latehar Assembly Election Result) से बीजेपी प्रत्याशी प्रकाश राम ने 434 वोटों से जीत हासिल की। प्रकाश राम को 98062 वोट और जेएमएम प्रत्याशी बैद्यनाथ राम को 97628 मत मिले। इस सीट पर बीजेपी और जेएमएम प्रत्याशी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली। 
यह भी पढ़ें

Jharkhand Election Result: झारखंड में BJP की हार के बाद चंपई सोरेन की आई प्रतिक्रिया, कहा- सरकार आएंगी-जाएंगी लेकिन…

Hindi News / National News / Jharkhand Election Result: झारखंड की इन सीटों पर 1 हजार से भी कम का रहा जीत का अंतर, मांडू से 231 वोटों से जीते AJSU प्रत्याशी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.