झारखंड में बीजेपी सरकार बनने के बाद होगी 3 लाख पदों पर भर्ती
प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के गढ़वा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के गढ़वा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने पर तीन लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने और सरकारी नियुक्तियों में पारदर्शिता लाने पर विशेष जोर देगी। मोदी ने यह भी कहा कि राज्य में विकास कार्यों को गति देने के लिए केंद्र की योजनाओं का लाभ तेजी से पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। यह भी पढ़ें
Rule Change: 1 नवंबर से बदल ये 6 बड़े नियम, आम लोगों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर
हरियाणा के लोग मना रहे हैं “डबल दिवाली”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने का जिक्र करते हुए कहा कि वहां की सरकार ने सत्ता में आते ही बिना किसी पर्ची और खर्ची के 25,000 लोगों को रोजगार प्रदान किया है। उन्होंने इसे हरियाणा के लोगों के लिए “डबल दिवाली” का अवसर बताया, क्योंकि सरकार ने पारदर्शिता के साथ सरकारी नौकरियां दी हैं। पीएम मोदी ने इसे हरियाणा सरकार की जनता के प्रति ईमानदार और सेवा-भावना का प्रतीक बताते हुए युवाओं को रोजगार के अवसरों के विस्तार का भी भरोसा दिलाया। यह भी पढ़ें