पीएम मोदी झूठ बोलते हैं- खरगे
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा पीएम मोदी सिर्फ झूठ बोलते हैं। वे ओबीसी, एससी, एसटी और आदिवासियों की बात तो करते हैं। लेकिन जब हेमंत सोरेन सरकार ने 2022 में OBC आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत, SC के लिए 10-12% और ST के लिए 26-28% दिया था, वह अभी भी वहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अगर आप ओबीसी, एससी, एसटी और आदिवासियों के हमदर्द हैं तो आपने इसे पास क्यों नहीं किया?
‘BJP झूठ बोलकर सत्ता में आती है’
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा BJP झूठ बोलकर सत्ता में आती है और गरीबों को सताती है, इसलिए इनसे दूर रहिए। यह कांग्रेस पार्टी की कॉपी करती है। कर्नाटक में हम ‘भाग्य लक्ष्मी’ योजना लेकर आए, जिसमें महिलाओं को 2 हजार रुपए मिल रहा है। इसकी नकल पीएम मोदी हर जगह कर रहे हैं, क्योंकि इनके पास खुद का कोई रोडमैप नहीं है। यह लोग जल ,जंगल, जमीन लूटकर अमीरों को बांटते रहेंगे।
कर्नाटक सरकार की योजनाओं का दिया हवाला
कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने गरीबों और महिलाओं के लिए कई योजना शुरू की है। जिनका लाभ जनता को मिल रहा है। खरगे ने बिजली बिल माफी, महिला कल्याण और युवाओं के रोजगार के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी वादों को निभाया है।
दो चरणों में होगी वोटिंग
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों (Jharkhand Assembly Election) में वोटिंग होगी। पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।