scriptJharkhand Election: INDIA गठबंधन ने जारी किया घोषणा पत्र, जनता से किए ये 7 वादे | Jharkhand Election: INDIA alliance released manifesto, made these 7 promises to the public | Patrika News
राष्ट्रीय

Jharkhand Election: INDIA गठबंधन ने जारी किया घोषणा पत्र, जनता से किए ये 7 वादे

Jharkhand Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए INDIA गठबंधन ने चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस घोषणा पत्र को ‘एक वोट-सात गारंटी’ नाम दिया गया है।

रांचीNov 05, 2024 / 08:23 pm

Ashib Khan

Jharkhand Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए INDIA गठबंधन ने मंगलवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र (Manifesto) जारी कर दिया। इस घोषणा पत्र को ‘एक वोट-सात गारंटी’ नाम दिया गया है। इस घोषणा पत्र में इंडिया गठबंधन ने खाद्य सुरक्षा, 1932 आधारित खतियान, मैया सम्मान, सामाजिक न्याय, रोजगार और स्वास्थ्य, शिक्षा और किसान कल्याण की गारंटी दी है। महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। 

ये हैं सात गारंटी

1- खाद्य सुरक्षा की गारंटी

• 450 रुपए में गैस सिलेंडर

• हर व्यक्ति को 7 किलो राशन

2- 1932 आधारित खतियान की गारंटी

• 1932 आधारित खतियान पर स्थानीयता नीति लाई जाएगी
• सरना धर्म कोड लागू होगा

3-  मैया सम्मान की गारंटी

• महिलाओं को 2,500 रुपए की सम्मान राशि

4- सामाजिक न्याय की गारंटी

• ST को 28%, SC को 12% और OBC को 27% आरक्षण  
5- रोजगार और स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी

• 10 लाख नौकरी

• 15 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा 

6- शिक्षा की गारंटी

• सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज बनेंगे

• जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी होगी 
7-  किसान कल्याण की गारंटी

• धान की MSP 3,200 रुपए की जाएगी

• अन्य कृषि उत्पादों की MSP में 50% तक बढ़ोतरी की जाएगी

यह चुनाव का समय है-हेमंत सोरेन

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने घोषणापत्र लॉन्च करते हुए कहा, “यह चुनाव का समय है और हर पार्टी इसकी तैयारी कर रही है। हर पार्टी के लिए यह जरूरी है कि वह जनता को बताए कि उन्हें आपको वोट क्यों देना चाहिए। इसलिए गठबंधन के सदस्य यहां एकत्र हुए हैं। इस चुनाव के बाद आने वाली सरकार उन गारंटियों के साथ आगे बढ़ेगी, जिन्हें हमने आज लॉन्च किया है।”

हम वादे को पूरा करेंगे-खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज INDIA गठबंधन ने मिलकर आपके सामने 7 गारंटी रखी है, जो जनता के लिए है। हमने अपनी गारंटियों को पहले भी पूरा किया है और आगे भी पूरा करेंगे। कल पीएम मोदी यहां आए थे, उन्होंने अपने भाषण में मेरा जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की गारंटी का कोई भरोसा नहीं है। लेकिन जनता जानती है- कांग्रेस जो गारंटी देती है, उसे पूरा करती है। भरोसा तो मोदी की गारंटी का नहीं रहा। वे कभी अपना वादा पूरा नहीं कर पाए हैं। 

‘हम जुमलेबाजी नहीं करते’

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम जुमलेबाजी नहीं करते। जब UPA सरकार थी, तब मनरेगा योजना लाए। मनरेगा में देश के करोड़ों लोगों को रोजगार मिला। हम फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट लेकर आए। भूमि अधिग्रहण का कानून लाए और शिक्षा का अधिकार दिया। देश में नेशनल हेल्थ मिशन लागू किया। यानी… हमने जनता से जो वादे किए, वो पूरे करके दिखाए। 

दो चरणों में होगा मतदान

बता दें कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। 

Hindi News / National News / Jharkhand Election: INDIA गठबंधन ने जारी किया घोषणा पत्र, जनता से किए ये 7 वादे

ट्रेंडिंग वीडियो