राष्ट्रीय

Jharkhand Election: हेमंत सोरेन से लेकर बाबूलाल मरांडी तक…दूसरे चरण में इन दिग्गजों की साख दांव पर

Jharkhand Election: दूसरे चरण में सीएम हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी, कल्पना सोरेन समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर है। दूसरे चरण में सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के सामने अपने गढ़ को बचाने की चुनौती है।

रांचीNov 16, 2024 / 04:17 pm

Ashib Khan

Jharkhand Election: झारखंड विधासभा की 38 सीटों पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान (Jharkhand 2nd Phase Voting) किया जाएगा। पहले चरण के लिए 13 नवंबर को 43 सीटों पर चुनाव हो गया है। 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) का परिणाम घोषित किया जाएगा। दूसरे चरण में सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren), बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi), कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर है। दूसरे चरण में सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के सामने अपने गढ़ को बचाने की चुनौती है। दूसरे फेज में जिन 38 विधानसभा सीटों पर चुनाव है उसमें से 33 सीट पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं जबकि 5 सीट पर उसकी सहयोगी आजसू ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं दूसरे चरण में झामुमो के 20 प्रत्याशी मैदान में हैं और उसके सहयोगी कांग्रेस 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। इसके अलावा RJD ने दो सीट और सीपीआई माले ने 3 उम्मीदवार उतारे हैं। 

बाबूलाल मरांडी की राह आसान नहीं

प्रदेश की धनावर विधानसभा सीट हाई प्रोफाइल हैं, क्योंकि यहां से पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी चुनाव लड़ रहे हैं। बाबूलाल मरांडी बीजेपी के टिकट पर यहां से चुनावी मैदान में हैं। बाबूलाल मरांडी के खिलाफ JMM के निजामुद्दीन अंसारी और माले के राजकुमार यादव है। 

कल्पना के सामने होगी गढ़ बचाने की चुनौती

गांडेय विधानसभा सीट भी प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट में से एक है। इस सीट से सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़ रही हैं। कल्पना के खिलाफ बीजेपी ने मुनिया देवी को उतारा है। गांडेय विधानसभा सीट झामुमो की गढ़ मानी जाती है, इसलिए कल्पना के सामने अपने गढ़ को बचाने की चुनौती होगी। 

बरहेट से चुनावी मैदान में हैं हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरेहट विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। बीजेपी ने यहां से गमालियल हेम्ब्रम को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। बता दें कि हेमंत सोरेन ने 2014 और 2019 के चुनाव में इस सीट से जीत हासिल की थी। अबकी बार हेमंत सोरेन हैट्रिक लगाने की तलाश में है। इस सीट को झामुमो का गढ़ माना जाता है, क्योंकि इस सीट पर JMM अजेय रही है। 

डुमरी में है त्रिकोणीय मुकाबला

दिवंगत टाइगर जगन्नाथ महतो (Jagarnath Mahto) की पत्नी और वर्तमान सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी देवी की दूसरे चरण में राजनीतिक साख दांव पर है। डुमरी विधानसभा सीट से वो झामुमो की प्रत्याशी है। उनके खिलाफ आजसू पार्टी ने यशोदा देवी का प्रत्याशी बनाया है। हालांकि इस सीट पर जेएलकेएम के प्रमुख जयराम महतो भी चुनावी मैदान में हैं। इस कारण यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।

JMM का गढ़ रही है जामा सीट

जामा विधानसभा सीट को प्रदेश की हाई प्रोफाइस सीट में गिना जाता है। यह सीट झामुमो और सोरेन परिवार के कब्जे वाली सीट मानी जाती है। यहां से लुईस मरांडी को जेएमएम ने प्रत्याशी बनाया है। लुईस ने हाल ही में बीजेपी छोड़ जेएमएम का दामन थामा था। 
यह भी पढ़ें

Jharkhand Election: ‘कांग्रेस ने देश को संविधान दिया…’, जामताड़ा में बोले मल्लिकार्जुन खरगे

Hindi News / National News / Jharkhand Election: हेमंत सोरेन से लेकर बाबूलाल मरांडी तक…दूसरे चरण में इन दिग्गजों की साख दांव पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.