हरियाणा में निष्पक्ष चुनाव नहीं हुआ: कांग्रेस नेता उदित राज
कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि जिस तरह से हरियाणा में निष्पक्ष चुनाव नहीं हुआ और लोकतंत्र की हत्या हुई। तो इस तरह झारखंड और महाराष्ट्र के चुनाव में ने हो।
ये बोले झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर
झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा कि चुनाव आयोग का सम्मान करते हुए हम कहना चाहते हैं कि जब चुनाव आयोग कोई फैसला लेता है तो वह कटघरे में क्यों खड़ा होता है। झारखंड की ड्यू डेट 6 जनवरी है तो उससे पहले इसे कराएं। आप महाराष्ट्र के साथ चुनाव कराना चाहते हैं। जब हरियाणा में चुनाव की तारीख 3 नवंबर और महाराष्ट्र में 26 नवंबर थी तो आपने दोनों चुनाव एक साथ क्यों नहीं कराए? जब आप हमारी बातों को अनसुना करते हैं तो हमें लगता है कि आप राजनीति या किसी पार्टी विशेष से प्रेरित होकर इस तरह की घोषणाएं कर रहे हैं, इसके बावजूद हम चुनाव आयोग के इस फैसले को लेकर तैयार हैं।
चुनाव के लिए हम तैयार है-BJP प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव
बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि हम तैयार हैं, 5 जनवरी तक विधानसभा की मियाद पूरी हो रही है, तो उससे पहले यहां चुनाव होना था, लेकिन JMM घबरा गई है। हेमंत सोरेन, सोरेन डायनेस्टी के आखिरी युवराज साबित होंगे। JMM की करारी हार होगी। हम चुनाव के लिए तैयार हैं और वे लोग चुनाव के लिए तैयार नहीं हैं जिन्हें हार का डर सता रहा है।
बीजेपी नेताओं के इशारे पर चुनाव आयोग काम करता है-JMM
JMM नेता मनोज पांडे ने कहा कि हम चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, लेकिन आज चुनाव की घोषणा होने वाली है और इसकी जानकारी बीजेपी के नेताओं को कल ही हो गया था। ये बहुत गंभीर विषय है क्या BJP नेताओं के इशारे पर चुनाव आयोग काम करता है?
हम चुनाव के लिए तैयार- मंत्री रामेश्वर उरांव
झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता रामेश्वर उरांव ने कहा, “हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सीटों के बंटवारे पर उन्होंने कहा, “संभवतः हमारा गठबंधन बढ़ सकता है। पहले 3 पार्टियां थीं, अब शायद 4 पार्टियां होंगी।”