500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में
बीजेपी सरकार बनने पर लोगों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इसके अलावा साल में 2 बार पर्व-त्योहार के मौके पर मुफ्त में सिलेंडर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 2.87 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। एक साल के भीतर एक लाख खाली पदों को भरा जाएगा। अगले पांच साल में 2.87 लाख पदों पर नियुक्ति हो जाएगी। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि प्राइवेट सेक्टर में 5 लाख रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे।
रोजगार भत्ते का किया वादा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जनसभा को संबोधित करते हुए रोजगार भत्ता देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि BA और MA पास युवाओं को 2 साल तक प्रति माह 2 हजार रुपये भत्ता मिलेगा। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबों, किसानों, मजदूरों और गांव में रहने वालों के प्रति संवेदनशीलता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी आदिवासियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। रविवार को जारी होगा BJP का संकल्प पत्र
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को बीजेपी का संकल्प पत्र जारी होगा। झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि अमित शाह (Amit Shah) रविवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि 4 नवंबर को
पीएम मोदी (PM Modi) झारखंड आ रहे हैं। गढ़वा और चाईबासा में 2 चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं रविवार को अमित शाह रांची में संकल्प पत्र जारी करने के बाद तीन स्थानों पर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। ये सभाएं पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़, हजारीबाग जिले के बरकट्ठा और चतरा जिले के सिमरिया में आयोजित होंगी।