बहाव के कारण धीरे धीरे पिलर टूट कर पूरी तरह से अलग हो और फिर तेज आवाज के साथ पुल के एक बड़े हिस्से ने जलसमाधि ले ली। आवाज इतनी तेज थी कि ग्रामीणों को लगा कि भूकंप आ गया। मामले की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए।
गौरतलब है कि पिछले दिनों बिहार में 15 दिनों की भीतर अलग अलग जिलों में पांच पुल गिर गए हैं। इसके कारण बिहार प्रशासन और सरकार पर लगातार निशाना साधा जा रहा है। भ्रष्टाचार के भी आरोप लग रहे हैं।