scriptमल्लिकार्जुन खड़गे ने की भविष्यवाणी, Jharkhand में फिर बनेगी हमारे गठबंधन की सरकार | Jharkhand assembly elections 2024 congres Mallikarjun Kharge predicts india alliance government will formed again jmm bjp pm modi | Patrika News
राष्ट्रीय

मल्लिकार्जुन खड़गे ने की भविष्यवाणी, Jharkhand में फिर बनेगी हमारे गठबंधन की सरकार

Jharkhand Assembly Elections 2024: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से यह साफ हो गया है कि यहां इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की सरकार बनने जा रही है।

नई दिल्लीNov 16, 2024 / 08:40 pm

Akash Sharma

Mallikarjun Kharge on Jharkhand Assembly Elections 2024

Mallikarjun Kharge on Jharkhand Assembly Elections 2024

Jharkhand Assembly Elections 2024: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने शनिवार शाम रांची में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से यह साफ हो गया है कि यहां इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की सरकार बनने जा रही है। सरकार बनने के बाद हम उन सभी सात गारंटियों को लागू करेंगे, जिसका वायदा हमने यहां की जनता से किया है। कर्नाटक और तेलंगाना में हमने ऐसा कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन ने मइया सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) के तहत दिसंबर से 2500 रुपये देने की गारंटी दी है। BJP इसे रुकवाने के लिए कोर्ट पहुंच गई। इससे लगता है कि केंद्र सरकार गरीब और महिला विरोधी है।

‘प्रधानमंत्री को बेरोजगारी के बारे में सोचना चाहिए’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे झारखंड जैसे छोटे से राज्य के चुनाव में जिस तरह घूम रहे हैं, उससे लगता है कि आने वाले दिनों में वे जिला परिषद और कॉरपोरेशन के चुनाव में भी घूमेंगे। प्रधानमंत्री को देश के बारे में सोचना चाहिए, बेरोजगारी के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि चौबीस घंटे जो चुनाव के बारे में सोचता रहे, ऐसा प्रधानमंत्री कोई दूसरा नहीं हुआ। प्रधानमंत्री विदेश के इतने दौरे करते हैं, उन्हें देश की समस्याओं की भी जानकारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असल में जनता के लिए कुछ नहीं कर रहे, बल्कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए सब कुछ कर रहे हैं। झूठ भी बोलते हैं, कांग्रेस को भी बदनाम करते हैं। हम प्रधानमंत्री की इज्जत करते हैं, पर जब वे बोलते हैं, तो नैचुरली हमें भी बोलना पड़ता है।

‘मोदी बात सबकी करते हैं, पर काम कुछ नहीं करते’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से जो वादे किए, वे पूरे नहीं हुए। उन्हें अपनी बात गंभीरता से रखनी चाहिए। वे बुलेट ट्रेन लाने की बात कर रहे थे। पहले इसका बजट एक लाख करोड़ रुपये था। अब परियोजना में देरी होने से उसकी लागत तीन लाख करोड़ रुपये हो गई है। वे ऐसे वादे करते हैं, जिनका पूरा होना मुश्किल होता है। राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे राहुल गांधी को राजकुमार बोलते हैं, जबकि 25 साल तक उन्होंने राजकुमार की तरह शासन किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी दलितों, आदिवासियों और सबकी बात करते हैं, पर काम कुछ नहीं करते। पहले मोदी जी महंगाई के बारे में बात करते थे, पर हर चीज की कीमत बेतहाशा बढ़ गई है। 2014 में डॉलर के मुकाबले रुपया 60 रुपया था। आज यह 84 रुपये हो गया। भाजपा के पास कोई कार्यक्रम, कोई विजन नहीं है। वो सिर्फ भाषण देते हैं।

‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर भी की टिप्पणी

बंटेंगे तो कटेंगे के नारे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खड़गे ने कहा, दरअसल वे ध्रुवीकरण की राजनीति के लिए ऐसा करते हैं। उन्‍होंने कहा कि झारखंड का कोयले और खनन की रॉयल्टी का एक लाख 36000 करोड़ बकाया है। पीएम को यह बताना चाहिए कि वे यह पैसा कब देंगे। घुसपैठियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि बॉर्डर संभालना गृह मंत्री का काम है। यह उनसे नहीं संभल रहा। देश की सुरक्षा उनका काम है। पर इसकी जगह वो राहुल गांधी और मुझे टारगेट करते हैं।

Hindi News / National News / मल्लिकार्जुन खड़गे ने की भविष्यवाणी, Jharkhand में फिर बनेगी हमारे गठबंधन की सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो