अंकिता हत्याकांड में मुख्य आरोपी शाहरुख के सहयोगी छोटू उर्फ नईम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपी छोटू पर आरोप है कि इसी ने हत्यारोपी को पेट्रोल खरीदकर दिया था। एसपी अंबर ने बताया कि जिस पेट्रोल से अंकिता को जलाया था, उसे छोटू ही खरीद कर लाया था। इसी ने शाहरुख को पेट्रोल दिया था। इतना ही नहीं वह शाहरुख के साथ अंकिता के घर भी गया था। यहां शाहरुख ने पेट्रोल अंकिता पर उड़ेलकर आग लगा दी। अंकिता ने अपने बयान में भी छोडू का जिक्र किया था। अंकिता ने अपने बयान में कहा कि शाहरुख जब उसे जलाने आया उस वक्त छोटू भी मौजूद था। छोटू उर्फ नई दुमका शहर के बाईपास रोड का रहने वाला है।
झारखंड के दुमका में इकतरफा प्यार में पागल शाहरुख ने अंकिता के पर पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया था। इस वारदात को आरोपी ने एकतरफा प्यार में अंजाम दिया। दुमका में व्यवसायी संजीव सिंह की बेटी अंकिता को पड़ोस में ही रहने वाला शाहरूख काफी समय से परेशान कर रहा था। वह एकतरफा प्यार में अंकिता पर दोस्ती करने का दबाव डाल रहा था। अंकिता जब राजी नहीं हुई तो शाहरुख ने आपा खो दिया और धमकी दी कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा।
धमकी देने के बाद 23 अगस्त को सुबह 4 बजे शाहरुख 12वीं की छात्रा अंकिता के घर पहुंच गया और खिड़की से उस पर पेट्रोल फैंक दिया। अंकिता जब तक कुछ समझ पाती आरोपी ने माचिस जला कर उसको आग लगा दी। घटना में 90 फीसदी झुलसी अंकिता को इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया था, 5 दिन इलाज चलने के बाद अंकिता ने दम तोड़ दिया। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी शाहरुख मुस्कुराता नजर आया। उसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है।
आरोपी शाहरुख को हथकड़ी लगाए जाने और पुलिस वाहन में ले जाने के दौरान बेपरवाही से मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, यहां यूजर्स द्वारा आरोपी की ‘बेशर्म मुस्कान’ को लेकर आलोचना कर रहे हैं।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी मासूम अंकिता की मौत पर अफसोस की जगह मुस्कुराता हुआ नजर आया। वायरल हो रही वीडियो में लोग आरोपी शाहरुख को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आरोपी को अपने किए का पछतावा नहीं हो रहा, तभी वो इस तरह मुस्कुरा रहा है। उसकी बेशर्मी की तस्वीर सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा और भड़क गया जिसके बाद दुमका में हालात खराब होने लगे। लोग प्रदर्शन करते हुए सड़को पर उतर आए, जिसके बाद प्रशासन द्वारा शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें