एसपी सिंगला पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई-JDU विधायक उन्होंने कहा कि पुल को बनाने वाली कंपनी एसपी सिंगला पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पुल का निर्माण ईपीसी मोड में हो रहा है, इस पुल की कंसल्टेंसी रेडिक्स नामक कंपनी के पास है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि सब जगह रेडिक्स कंपनी को ही काम क्यों दिया जाता है । मैं जब सवाल उठाता हूं तो मुझ पर झूठा केस करवा दिया जाता है। रक्षक और भक्षक एक हो जाते हैं, तो कहां से इसकी रिपोर्ट आएगी। पुल गिरने की शुरुआत मेरे ही क्षेत्र से हुई थी और इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही, सिर्फ खानापूर्ति हो रही है।
CBI जांच कराए सरकार उन्होंने कहा कि पुल गिरने के मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए। जब तक स्वतंत्र एजेंसी जांच नहीं करेगी तब तक जांच सही नहीं होगा। मुख्यमंत्री को गलत फीडबैक दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पुल गिरने के मामले में जांच रेडिक्स कंपनी को ही क्यों दी जाती है, यह बड़ा सवाल है। रेडिक्स कंपनी के अधिकारी सभी नेताओं और पदाधिकारियों के घर में क्यों देखे जाते हैं?
मैं सवाल उठाता हूं तो विलेन बन जाता हूं- संजीव कुमार इस पूरे मामले पर बिहार पुल निर्माण निगम की ओर से जारी प्रेस नोट पर उन्होंने कहा कि पिछली बार जब पुल का स्ट्रक्टर गिरा था, तब अधिकारियों ने कहा था कि एक महीने के अंदर मलवा हटा दिया जाएगा। लेकिन, डेढ़ साल बाद भी मलवा नहीं हटाया गया। मैं सवाल उठाता हूं तो विलेन बन जाता हूं। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह करता हूं कि सीबीआई से इस मामले की जांच कराएं। इसके अलावा, मैं चाहता हूं कि इस पुल को बनाने का टेंडर फिर से निकाला जाए और एसपी सिंगला और रेडिक्स कंपनी को इस प्रोजेक्ट से बाहर किया जाए।