राष्ट्रीय

JDU नेता ने किया बड़ा दावा, बीजेपी से निकाले जाएंगे Giriraj Singh

Bihar Politics: JDU नेता खालिद अनवर ने कहा मैं बीजेपी का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने गिरिराज सिंह की कट्टरपंथी विचारधारा से खुद को अलग कर लिया है।

पटनाOct 20, 2024 / 03:59 pm

Ashib Khan

Giriraj Singh: बिहार के बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) इन दिनों बिहार में हिंदू स्वाभिमान यात्रा (Hindu Swabhiman Yatra) निकाल रहे हैं। उनकी ये यात्रा भागलपुर से शुरू हुई थी जो अब सीमांचल के जिलों में पहुंच गई है। इस यात्रा के माध्यम से गिरिराज सिंह हिंदुओं को संगठित होने और अपने धर्म की रक्षा करने की सलाह दे रहे हैं। वहीं इस यात्रा में वो लव जिहाद और बांग्लादेशी घुसपैठियों समेत कई मुद्दों को भी उठा रहे हैं। गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर अब जदयू एमएलसी खालिद अनवर (Khalid Anwar) ने निशाना साधा है।

क्या बोले JDU नेता खालिद अनवर

जेडीयू नेता खालिद अनवर ने बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर कहा कि मैं बीजेपी का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने गिरिराज सिंह की कट्टरपंथी विचारधारा से खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने साबित कर दिया है कि बिहार भाईचारे की जगह है। गिरिराज सिंह जैसे लोगों की विचारधारा से बिहार नहीं चल सकता। अगर आपको लगता है कि आप अपनी यात्राओं से बिहार को तोड़ सकते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि यह नीतीश कुमार की सरकार है जो किसी को नहीं छोड़ेगी।

‘BJP जल्द ही उन्हें पार्टी से कर देगी अलग’

जेडीयू नेता ने कहा कि गिरिराज सिंह अगर समाज को तोड़ने वाला कुछ भी करते हैं तो हमारी सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। बीजेपी नेतृत्व उनके खिलाफ कार्रवाई करने में सक्षम है और मुझे लगता है कि उन सूक्ष्म स्तर पर नजर रखी जा रही है। बीजेपी जल्द ही उन्हें पार्टी से अलग कर देगी।

गिरिराज सिंह ने किया पलटवार

बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने जेडीयू नेता खालिद अनवर के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जेल कुछ नहीं है और मैं अपने खून की आखिरी बूंद तक यह लड़ाई लड़ता रहूंगा। जो लोग मंदिर तोड़ना चाहते हैं, लव जिहाद, थूक जिहाद, शिक्षा जिहाद और जमीन जिहाद करना चाहते हैं, उन्हें करने दीजिए। जेडीयू, आरजेडी, कम्युनिस्ट, कांग्रेस और बीजेपी के हिंदू हमारे साथ हैं। यह यात्रा राजनीतिक नेताओं या पार्टियों की नहीं है।
यह भी पढ़ें

बिहार में BJP के इस वरिष्ठ नेता ने नई पार्टी बनाने का किया ऐलान, बताया भाजपा से क्यों हुआ मोहभंग

Hindi News / National News / JDU नेता ने किया बड़ा दावा, बीजेपी से निकाले जाएंगे Giriraj Singh

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.